11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA WC : नया इतिहास रचने को बेताब है फ्रांसीसी फुटबॉल की ‘युवा ब्रिगेड”

सेंट पीटर्सबर्ग : इरादे आसमान को छूने के, हौसला किसी से नहीं हारने का और जज्बा ऐसा कि दुश्मन भी लोहा मान ले. ये है फ्रांसीसी फुटबॉल की युवा ब्रिगेड जिसकी नजरें अब रविवार को विश्व कप जीतकर अपने हुनर पर मोहर लगवाने पर टिकी है. काइलियान एमबाप्पे, पाल पोग्बा और फ्रांस को यह मौका […]

सेंट पीटर्सबर्ग : इरादे आसमान को छूने के, हौसला किसी से नहीं हारने का और जज्बा ऐसा कि दुश्मन भी लोहा मान ले. ये है फ्रांसीसी फुटबॉल की युवा ब्रिगेड जिसकी नजरें अब रविवार को विश्व कप जीतकर अपने हुनर पर मोहर लगवाने पर टिकी है.

काइलियान एमबाप्पे, पाल पोग्बा और फ्रांस को यह मौका मिला जब उसने मंगलवार रात बेल्जियम को हराकर विश्व कप फाइनल में जगह बना ली. दर्शक दीर्घा में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन भी मौजूद थे. मैच के बाद फ्रांस के फारवर्ड अंतोइने ग्रीएजमैन ने चिल्लाते हुए कहा , वीवे ला फ्रांस.

इसे भी पढ़ें…

FIFA WORLD CUP : अमिताभ -अभिषेक ने स्टेडियम में लिया सेमीफाइनल मैच का मजा

वीवे ला रिपब्लिक (लांग लिव फ्रांस). गोल करने वाले उमटिटी ने कहा , गोल भले ही मैने किया लेकिन यह जीत टीम प्रयास का नतीजा है. फ्रांस की युवा टीम की औसत उम्र 26 बरस है जिसका सामना अब इंग्लैंड या क्रोएशिया से होगा. फ्रांस ने 2006 में फाइनल में हार का मुंह देखा जब जिनेदीन जिदान को ‘हेडबट’ प्रकरण के कारण लालकार्ड देखना पड़ा था.

इसके बाद 2016 यूरो फाइनल में टीम पुर्तगाल से हार गई थी. ऐसे टूर्नामेंट में जिसमें लियोनेल मेस्सी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे सितारे अर्श से फर्श पर आ गिरे, एडेन हेजार्ड और एमबाप्पे जैसे नये सितारे उभरे हैं. बेल्जियम के कप्तान हेजार्ड का जादू नहीं चल सका लेकिन एमबाप्पे मैच में बने हुए थे.

इसे भी पढ़ें…

रीयाल मेड्रिड को छोड़कर यूवेंट्स में शामिल होंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो

उन्नीस बरस का यह स्टार उस समय पैदा भी नहीं हुआ था जब फ्रांस ने 1998 में आखिरी बार विश्व कप जीता था. अब इस युवा पीढी के पास मौका है , उस लमहे को फिर जीतने का जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है और सालों साल नयी नस्ल को प्रेरित करता है फिर उस पल को दोहराने के लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें