डॉक्‍टर मुफी ने किया खुलासा- किन कारणों से हुई डॉ. हाथी की मौत

टीवी शो तारक मेहता का उलटा चश्‍मा में डॉक्‍टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद के निधन से टीवी इंडस्‍ट्री सदमे में हैं. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उनकी मौत की खबर से टीवी जगत सन्‍नाटे में है. कवि कुमार आजाद की मौत का कारण उनकी बिगड़ी सेहत और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 10:07 AM

टीवी शो तारक मेहता का उलटा चश्‍मा में डॉक्‍टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद के निधन से टीवी इंडस्‍ट्री सदमे में हैं. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उनकी मौत की खबर से टीवी जगत सन्‍नाटे में है. कवि कुमार आजाद की मौत का कारण उनकी बिगड़ी सेहत और बहुत ज्‍यादा वजन को भी माना गया. आजाद की 8 साल पहले बैरिएट्रि‍क सर्जरी करनेवाले डॉक्‍टर मुफी लाकडवाला ने कई खुलासे किये हैं.

डॉक्‍टर मुफी लाकडवाला ने न्यूज पोर्टल स्पॉटबॉय को बताया,’ डॉ हाथी अपना वजन कम नहीं करना चाहते थे, क्‍योंकि उन्‍हें लगता था कि फिर उन्‍हें काम नहीं मिलेगा.

यहां भी पढ़ें : डॉ हाथी की मौत से सदमे में वरुण धवन, फोटो शेयर कर लिखी इमोशनल बात

डॉ. मुफी ने बताया, 8 साल पहले कवि कुमार उनके पास बिल्‍कुल मृत हालत में आये थे. इससे पहले उन्‍हें डॉ. मुफी ने कई बार बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन काम न मिलने के डर से वे ऐसा नही कराना चाहते थे. उस समय उनका वजन 265 किलो था. इस वजन के साथ वे चल भी नहीं सकते थे. उन्‍हें 10 दिनों तक वेंटीलेटर पर रखना पड़ा था, उन्‍हें इससे हटाया नहीं जा सकता था क्‍योंकि वे इसके बिना सांस नहीं ले सकते थे.’

उन्‍होंने स्‍पॉटब्‍वॉय को आगे बताया,’ कुछ दिन बाद वे ठीक हो गये और उन्‍होंने 140 किलो वजन कम किया. वे शूटिंग के लिए सेट पर जाने लगे थे और एक नॉर्मल लाइफ जीने लगे थे. इसके बाद उन्‍हें फिर बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दी गई, इससे उनका 90 किलो वजन कम हो सकता था, लेकिन वे राजी नहीं हुए. उन्‍हें लगा कि वो फिर से बेरोजगार हो जायेंगे.’

यहां भी पढ़ें : रुला गये ‘डॉ हाथी’, सासाराम में पले-बढ़े थे

डॉ मुफी ने यह भी बताया के उन्‍होंने आजाद को पैडिंग का इस्‍तेमाल कर कैमरा फेस करने की सलाह दी थी लेकिन वे नहीं मानें. इस‍के बाद उनका 20 किलो बढ़ गया. वे 160 किलो के हो गये थे. लेकिन इसके बावजूद वे बैरिएट्रिक सर्जरी नहीं कराना चाहते थे. अगर वे ये सर्जरी करा लेते तो शायद डॉ हाथी आज जिंदा होते.

Next Article

Exit mobile version