FIFA World Cup : फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फाइनल की भिडंत, जानें कौन किसपर भारी
नयी दिल्ली : फुटबॉल के फैंस का इंतजार बस कुछ दिनों के बाद खत्म होने वाला है. सिर्फ एक मुकाबले के बाद ही फीफा वर्ल्ड कप-2018 का चैंपियन दुनिया को मिल जाएगा. लुजनिकी स्टेडियम में 15 जुलाई को होने वाले खिताबी मुकाबले में फ्रांस और क्रोएशिया की टीम आमने-सामने होंगी. क्रोएशियाई की बात करें तो […]
नयी दिल्ली : फुटबॉल के फैंस का इंतजार बस कुछ दिनों के बाद खत्म होने वाला है. सिर्फ एक मुकाबले के बाद ही फीफा वर्ल्ड कप-2018 का चैंपियन दुनिया को मिल जाएगा. लुजनिकी स्टेडियम में 15 जुलाई को होने वाले खिताबी मुकाबले में फ्रांस और क्रोएशिया की टीम आमने-सामने होंगी. क्रोएशियाई की बात करें तो यह टीम पहली बार यहां तक पहुंची है वहीं , फ्रांस टीम तीसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब रही है.
फ्रांस की टीम एक बार चैंपियन भी रह चुकी है. यदि आपको याद हो तो 1998 में ब्राजील को हराकर फ्रांस ने खिताब अपने नाम किया था, जबकि इसी विश्व कप में क्रोएशिया पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी. जहां उसे फ्रांस से हार का सामना करना पड़ा था. यहां चर्चा कर दें कि दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली इंग्लैंड की टीम अब तीसरे स्थान के प्लेऑफ में 14 जुलाई को सेंट पीटर्सबर्ग में बेल्जियम से भिड़ेगी.
FIFA WC : इंग्लैंड को 2-1 से हराकर क्रोएशिया पहली बार फाइनल में, फ्रांस से खिताबी भिड़ंत
क्रोएशिया और इंग्लैंड की जंग में…
क्रोएशिया ने बुधवार रात इंग्लैंड को कड़े मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से मात दी. मारियो मानजुकिच के अतिरिक्त समय में दागे गोल की बदौलत क्रोएशिया ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. निर्धारित समय के बाद मैच 1-1 से बराबर था, जिसके बाद मानजुकिच ने अतिरिक्त समय के दूसरे हाफ में 119वें मिनट में गोल दागा. यहां चर्चा कर दें कि किरेन ट्रिपियर ने 5वें मिनट में ही दमदार फ्री किक पर गोल लगाकर इंग्लैंड को 1-0 से आगे कर दिया था, लेकिन इवान पेरिसिच (68वें मिनट) ने क्रोएशिया को दूसरे हाफ में बराबरी दिला दी थी.
FIFA WC : फ्रांस 12 साल बाद फाइनल में, बेल्जियम को 1-0 से हराया
विश्व कप में ऐसा हुआ दूसरी बार
विश्व कप सेमीफाइनल में 18 अवसर में से यह सिर्फ दूसरी बार है जब मध्यांतर तक बढ़त बनाने वाली टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. इससे पहले 1990 में इटली की टीम अर्जेंटीना के खिलाफ बढ़त बनाने के बावजूद पेनल्टी शूटआउट में हार गयी थी. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम का 5 से अधिक दशक बाद दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करने का सपना भी टूट गया. इंग्लैंड की टीम पहली और एकमात्र बार 1966 में फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी और वह चैंपियन बनी थी.
फ्रांस और बेल्जियम की भिड़ंत
यदि आपको याद हो तो टूर्नमेंट का पहला सेमीफाइनल फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेला गया था. जहां फ्रांस ने डिफेंडर सैमुअल उमटिटी के गोल की मदद से बेल्जियम को 1-0 से हराने में कामयाब रही. फ्रांस ने 1998 में अपनी ही मेजबानी में हुए विश्व कप फाइनल में ब्राजील को हराकर खिताब जीता था, लेकिन 2006 के फाइनल में इटली से हार गयी थी. यह तीसरा अवसर है, जब वह फाइनल में प्रवेश पाने में सफल रही है.
संक्षेप में: एक नजर इसपर भी डालें
फ्रांस
तीसरी बार फाइनल में
1998 में बना था चैंपियन
सेमीफाइनल में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हराया
क्रोएशिया
पहली बार फाइनल में
1998 में रहा था तीसरे स्थान पर
सेमीफाइनल में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया