VIDEO: ”तारक मेहता” की टीम ने डॉ. हाथी को किया याद, प्रोड्यूसर ने कह दी ये बात
पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद ने 9 जुलाई को अंतिम सांस ली. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. उनकी अचानक यूं चले जाने से पूरी टीवी इंडस्ट्री स्तब्ध है. ‘तारक मेहता’ की पूरी टीम सदमे में हैं क्योंकि उन्होंने अपने चहेते किरदार […]
पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद ने 9 जुलाई को अंतिम सांस ली. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. उनकी अचानक यूं चले जाने से पूरी टीवी इंडस्ट्री स्तब्ध है. ‘तारक मेहता’ की पूरी टीम सदमे में हैं क्योंकि उन्होंने अपने चहेते किरदार को खो दिया है. अब शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने पूरी टीम की तरफ से डॉक्टर हाथी को भावुक श्रद्धाजंलि दी है. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
वीडियो में असित कुमार मोदी अभिनेता की जिंदादिली और खुशमिजाज व्यक्तित्व की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं.’ फूल मुरझा जाते हैं लेकिन उनकी खुशबू हमेशा रहती है, वे हमेशा हमारे दिल में रहेंगे.’
यहां भी पढ़ें : डॉक्टर मुफी ने किया खुलासा- किन कारणों से हुई डॉ. हाथी की मौत
उन्होंने आगे कहा,’ जीवन शाश्वत है प्रेम अमर है. कवि कुमार आजद ने अपने बेहतरीन अभिनय से आप सभी का प्रेम हासिल किया. एक जिंदादिल इंसान, बेहतरीन कलाकार, ,खुशियां बांटनेवाला, हर पल को हसी से जीनेवाला, बहुत पॉजिटिव था हमारा दोस्त कवि कुमार आजाद. उनके जाने से अगर हम उदास रहेंगे तो उन्हें दुख पहुंचेगा.’
दिलीप जोशी (जेठालाल) ने दुख प्रकट करते हुए कहा था,’ ये खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं और सदमे में हूं. मैं फिलहाल लंदन में अपनी फैमिली के साथ हूं. जब यह घटना हुई, मुझे मेरे टीम मेंबर्स के फोन आने लगे. मैं अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि वे अब हमारे बीच नहीं हैं.’ उन्होंने डॉक्टर हाथी को शो ‘तारक मेहता’ को लॉफिंग बुद्धा बताया और कहा कि वे एक शानदार इंसान थे.