TV की संस्कारी ””बढ़ो बहू”” ने बिकिनी में शेयर की ये तसवीरें

मुंबई : टीवी अभिनेत्री रिताशा राठौर यानि ‘बढ़ो बहू’ एक बार फिर से चर्चे में है. एंड टीवी का मशहूर सीरियल ‘बढ़ो बहू’ जब ऑनएयर हुआ, तब रिताशा एक नामी चेहरा बन कर उभरी हैं. शो में रिताशा एक साधारण गांव की बहू का किरदार निभाती नजर आतीं थीं. इस सीरियल में उनके अपोजिट ‘बिग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 9:22 AM

मुंबई : टीवी अभिनेत्री रिताशा राठौर यानि ‘बढ़ो बहू’ एक बार फिर से चर्चे में है. एंड टीवी का मशहूर सीरियल ‘बढ़ो बहू’ जब ऑनएयर हुआ, तब रिताशा एक नामी चेहरा बन कर उभरी हैं. शो में रिताशा एक साधारण गांव की बहू का किरदार निभाती नजर आतीं थीं.

इस सीरियल में उनके अपोजिट ‘बिग बॉस’ विजेता प्रिंस नरुला दिखायी दिये थे. रिताशा वास्तव में अपने ऑनस्क्रीन इमेज से काफी अलग हैं. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग तस्वीरें पोस्ट करतीं हैं. रिताशा इन दिनों काम से ब्रेक पर हैं और थाईलैंट में छुट्टियां मनाने में बिजी हैं. बीते दिनों गोवा में अपनी दोस्तों के साथ एंजॉय करने के दौरान उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

अभिनेत्री इस दौरान पूल के अंदर टू-पीस बिकिनी में नजर आयी. ऐसा पहली बार नहीं हैं जब टीवी की ‘बढ़ो बहू’ ने अपनी इन हॉट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके पहले भी रिताशा अपने फैंस के बीच ऐसी हॉट तस्वीरों को शेयर कर चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version