14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिलीप कुमार की सेहत पर सायरा बानो ने किया यह इमोशनल ट्वीट, मेरे कोहिनूर के लिए दुआ…

बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग और हर दिल अजीज दिलीप कुमार पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं. कई बार उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा, लेकिन अब दिलीप साहब की हालत में काफी सुधार आया है. इन दिनों दिलीप साहब एक बार फिर से चर्चा में आ गये हैं. सायरा बानो ने हाल […]

बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग और हर दिल अजीज दिलीप कुमार पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं. कई बार उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा, लेकिन अब दिलीप साहब की हालत में काफी सुधार आया है. इन दिनों दिलीप साहब एक बार फिर से चर्चा में आ गये हैं.

सायरा बानो ने हाल ही में पति दिलीप कुमार के लिए एक के बाद एक लगातार कुछ ट्वीट किये. सायरा बानो ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है- दिलीप साहब अब ठीक हैं और वह घर पर आराम कर रहे हैं. वह अपने फैंस से मिल रहे प्यार और संदेश के लिए आभारी हैं. शुक्रिया…

अगले ट्वीट में सायरा ने लिखा है- जैसा कि आप सब जानते हैं, मैं और साहब पिछले 52 साल से अपने लाखों फैंस और शुभचिंतकों से मिलते आये हैं.

सायरा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- 28 जून एक ऐसा दिन था, जब मैं अपने कोहिनूर के बिना एक इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची. मैं आसिफ फारुकी की बेटी निदा की शादी में गयी थी. वहां साहब के बिना मैं अकेला महसूस कर रही थी. लेकिन दूल्हा-दुल्हन और आप जैसे फैंस से मिलकर बहुत अच्छा लगा.

इसके बाद वाले ट्वीट में सायरा लिखती हैं- ईश्वर आप सब पर अपनी नेमत बनाये रखे. आप सब मेरे कोहिनूर की अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए प्रार्थना कीजिएगा. दुआओं में याद रखना.

यहां यह जानना गौरतलब है कि दिलीप साहब से सायरा 22 साल छोटी हैं और साये की तरह उनके साथ रहती हैं. वह बचपन से ही दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थीं. बॉलीवुड में आने के बाद दिलीप कुमार ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था.

मालूम हो कि दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में 11 दिसंबर, 1922 को हुआ था. 12 भाई-बहनों में वह तीसरी संतान थे. उनके पिता 1930 के दशक में फलों का कारोबार करने के लिए मुंबई आये थे. वहीं युसूफ खालसा कॉलेस से स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे.

पढ़ाई के बाद युसूफ ने आर्मी कैंटीन में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी की. तब तक उनके परिवार में किसी का फिल्म या संगीत से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा था.

कुछ संयोग ऐसे बने कि देविका रानी ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से उन्हें लांच कर दिया. इसमें दिलीप कुमार ने एक नौटंकी कलाकार का किरदार निभाया था.

फिल्म नहीं चली. लेकिन तीन साल बाद 1947 में आयी फिल्म ‘जुगनू’ से उन्होंने पहली बार सफलता का स्वाद चखा. फिर उसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें