22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SANJU के अालाेचकों को संजय दत्त, प्रिया दत्त और बॉक्स ऑफिस ने दिया ऐसा जवाब…

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ ने अपनी रिलीज के दिन से लगातार बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म को कमाई के अलावा दर्शकों औरआलोचकों से भी अच्छीप्रतिक्रिया मिली है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने ‘संजू’ को सिरे से खारिज कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स […]

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ ने अपनी रिलीज के दिन से लगातार बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है.

रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म को कमाई के अलावा दर्शकों औरआलोचकों से भी अच्छीप्रतिक्रिया मिली है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने ‘संजू’ को सिरे से खारिज कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे लोगों का कहनाहै कि यह फिल्म संजय दत्त की अच्छी छवि गढ़ने के इरादे से बनायी गयी है और उन हिस्सों को दिखाया ही नहीं गया जिससे संजय की छवि को नुकसान पहुंच सकता था.

आरएसएस के पांचजन्य का सवाल

हाल ही में आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य ने संजय दत्त की बायोपिक बनानेवाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की आलोचना की. पांचजन्य ने ‘किरदार दागदार’शीर्षक से एक लेख छापा है, जिसमें संजय दत्त को नशेड़ी और लड़कीबाज बताया गया है.

इसमें कहा गया है कि फिल्म के जरिये एक दागदार अभिनेता कीछवि सुधारने की कोशिश की गयी है. यही नहीं, लेख में यह भी कहा गया है कि ऐसे किसी शख्स को हीरो के तौर पर कैसे दिखाया जा सकता है, जिसका अतीत दागदार रहा है.

इन सब सवालों पर जब एक इंटरव्यू के दौरान संजय से पूछा गया तो उन्होंने कहा, कोई भी इंसान अपनी छवि को सुधारने के लिए 30 से 40 करोड़ रुपये नहीं लगाएगा.

एक टेलीविजन न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने कहा कि मुन्नाभाई पहले ही बन चुकी थी और वह अवतार पहले ही लोगों के सामने था. हमने सच बताया और दर्शकों ने उसे कबूल किया. संजय ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि अन्य लोग उनकी गलतियों से सबक ले रहे हैं.

वहीं, इस मामले में संजय दत्त की बन और कांग्रेस नेता प्रिया दत्त ने अपना पक्ष रखते हुए कहाहै, हर किसी के अपने विचार होते हैं. आरएसएस हर उस चीज के खिलाफ है, जो सकारात्मक है. संजय दत्त रोल मॉडल हैं. मुझे यह समझ में नहीं आ रहा कि विवाद क्यों है.

पांचजन्यके लेख में यह भी लिखा गया था कि यह पहली बार नहीं है कि बॉलीवुड ने अंडरवर्ल्ड के लोगों पर फिल्म बनायी है. पिछले कुछ सालों में दाऊद इब्राहिम, उसकी बहन हसीना, छोटा राजन, अरुण गवली, गुजरात के अब्दुल पर फिल्म बनायी है. सोशल मीडिया पर सवालों का ढेर लगा है. क्या इन फिल्मों में खाड़ी देशों का पैसा इस्तेमाल किया गया है?

वर्ल्डवाइड बॉक्स आॅफिस कलेक्शन 500 करोड़

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के अब तक के बिजनेस को लेकर जानकारीदीहै और उनकी जानकारी के मुताबिक, रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.

भारत में फिल्मका नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 295.18 करोड़ रुपये है. वहीं, ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 378.43 करोड़ रुपये है. बात करें फिल्म के ओवरसीज ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो वह 122 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन लगभग 500.43 करोड़ रुपये हो गया है.

‘संजू’ का ट्रेलर देखें-

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ‘संजू’ का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है. फिल्म में रणबीर के अलावा विकी कौशल, परेश रावल, मनीषा कोइराला, दीया मिर्जा और अनुष्का शर्मा जैसे स्टार नजर आये.

राजकुमार हिरानी संजय दत्त के साथ सुपरहिट मुन्नाभाई सिरीज बना चुके हैं, जबकि उन्होंने आमिर खान के साथ ‘पीके’ और ‘3 ईडियट्स’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें