भारत में भी वर्ल्ड कप फाइनल की धूम, कई जगहों पर लगाये गये विशाल स्क्रीन
नयी दिल्ली : युवाओं से भरी फ्रांस की टीम और महज 44 लाख जनसंख्या वाले छोटे देश क्रोएशिया के बीच फीफा वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है. फाइनल मुकाबले को लेकर रूस में विशेष तैयारी की गयी. फाइनल मुकाबला भले ही रूस में खेला जा रहा है, लेकिन इसकी धूम भारत में भी है. […]
नयी दिल्ली : युवाओं से भरी फ्रांस की टीम और महज 44 लाख जनसंख्या वाले छोटे देश क्रोएशिया के बीच फीफा वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है. फाइनल मुकाबले को लेकर रूस में विशेष तैयारी की गयी. फाइनल मुकाबला भले ही रूस में खेला जा रहा है, लेकिन इसकी धूम भारत में भी है.
देश के कई हिस्सों में जगह-जगह पर फाइनल मुकाबले को देखने के लिए विशाल स्क्रीन लगाये गये हैं. जिसमें बड़ी संख्या में एक साथ लोग मैच का आंनद उठा सके. दिल्ली में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को देखने के लिए फ्रेंच दूतावास में भी जोरदार तैयारियां की गयी हैं.
Puducherry: Giant screen set-up at Rock beach for the fans to watch #FifaWorldCup2018 final match between France and Croatia. #FrancevsCroatia pic.twitter.com/LncABBL49R
— ANI (@ANI) July 15, 2018
वहीं पुडुचेरी में भी वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के प्रसारण के लिए रॉक बीच पर विशाल स्क्रीन लगायी गयी. मुकाबला शुरू होने से पहले ही फ्रेंच कॉन्सुलेट के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में भी फुटबॉल फैन्स ने शहर के मशहूर मोरबादी मैदान पर विशाल स्क्रीन लगाया गया है.
Football fans assemble outside the French consulate in #Puducherry ahead of #FifaWorldCup2018 final match between France and Croatia. pic.twitter.com/TzRov3o6G0
— ANI (@ANI) July 15, 2018
Delhi: Visuals from the French Embassy as France is set to play Croatia in #FifaWorldCup2018 finals pic.twitter.com/ZvaWi3mYcy
— ANI (@ANI) July 15, 2018