बेबी प्लानिंग कर रहे हैं जय और माही

टीवी की दुनिया के सबसे पॉप्युलर कपल्स में से एक ऐक्टर जय भानुशाली और ऐक्ट्रेस माही विज अपने बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. टॉक शो ‘जज्बात’ के वायरल हुए एक विडियो में जय अपने बच्चे के बारे में बात करते सुने गए थे. हालांकि जय और माही ने पहले ही दो बच्चों को गोद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 7:59 AM
टीवी की दुनिया के सबसे पॉप्युलर कपल्स में से एक ऐक्टर जय भानुशाली और ऐक्ट्रेस माही विज अपने बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. टॉक शो ‘जज्बात’ के वायरल हुए एक विडियो में जय अपने बच्चे के बारे में बात करते सुने गए थे. हालांकि जय और माही ने पहले ही दो बच्चों को गोद ले रखा है. जय और माही इन बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठा रहे हैं.
टॉक शो के अपकमिंग ऐपिसोड में जय इस बारे में बात करते हुए दिखाई देंगे. बच्चे की प्लानिंग के बारे में बात करके जय ने माहौल को स्पेशल और इमोशनल बना दिया.
जय ने कहा, ‘हम दोनों अपने बच्चे के बारे में काफी समय से चर्चा कर रहे हैं, तो अब हम इसको लेकर आगे बढ़ते हैं.’ यह सुनकर माही अपने आंसू रोक नहीं पाई और उन्होंने जय को कसकर गले लगा लिया. ऐपिसोड में जय ने पत्नी माही के साथ एक रोमांटिक गाने पर डांस भी किया. शो के होस्ट राजीव खंडेलवाल के साथ जय और माही ने अपने जिन्दगी की कई इंट्रेस्टिंग मूमेंट्स और स्टोरीज को शेयर किया.

Next Article

Exit mobile version