FIFA WC : फुटबॉल विश्व कप के सफल आयोजन पर पुतिन को गर्व

मास्को : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस को फुटबॉल विश्व कप के आयोजन पर ‘गर्व’ होना चाहिए. उन्होंने फाइनल के बाद इस टूर्नामेंट को हर पहलू से सफल करार दिया. रविवार को फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ फ्रांस की जीत के बाद पुतिन ने वीडियो प्रतिक्रिया में कहा, हमने इस टूर्नामेंट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2018 4:02 PM

मास्को : राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस को फुटबॉल विश्व कप के आयोजन पर ‘गर्व’ होना चाहिए. उन्होंने फाइनल के बाद इस टूर्नामेंट को हर पहलू से सफल करार दिया.

रविवार को फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ फ्रांस की जीत के बाद पुतिन ने वीडियो प्रतिक्रिया में कहा, हमने इस टूर्नामेंट का जिस तरह आयोजन किया उस पर हमें निश्चित तौर पर गर्व होना चाहिए.

उन्होंने कहा, हमने प्रत्येक पहलू से इस भव्य प्रतियोगिता को सफल बनाया. टूर्नामेंट के लिए रूस आये विदेशी प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए पुतिन ने कहा, हमने अपने समर्थकों के लिए यह किया, रूस के उन लोगों के लिए जिनमें खेल को लेकर जुनून है और उन सभी लोगों के लिए जो दुनिया भर में खेल को पसंद करते हैं.

इसे भी पढ़ें…

FIFA WC Final : फ्रांस 20 साल बाद दूसरी बार बना वर्ल्‍ड चैंपियन, क्रोएशिया ने जीता दिल

एक महीने पहले टूर्नामेंट की शुरुआत के दौरान लोगों के मन में चिंता थी क्योंकि फ्रांस में यूरो 2016 टूर्नामेंट के दौरान रूस और इंग्लैंड के समर्थकों के बीच हिंसा हुई थी. पुतिन ने कहा, लोगों ने यह कहकर हमें डराने की कोशिश की कि इंग्लैंड के लोग आएंगे और हुड़दंग मचाएंगे लेकिन सभी ने बेहतरीन बर्ताव किया.

इसे भी पढ़ें…

गोल्डन बाल पुरस्कार मिलने बाद बोले लुका, मैं जीतना पसंद करता

मास्को और पश्चिमी देशों के बीच उच्च राजनीतिक तनाव के बावजूद विश्व फुटबॉल अधिकारियों और बहुचर्चित चेहरों के अलावा विश्व नेताओं ने रूस के टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की. फाइनल मैच देखने के लिए पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों और क्रोएशिया की राष्ट्रपति कोलिंदा ग्रेबर कितारोविच मौजूद थी.

इसे भी पढ़ें…

#FIFAWC2018Final : $791 million से मालामाल हुईं टीमें, जानें किसके हिस्से कितना आया?

Next Article

Exit mobile version