VIDEO: डांसिंग अंकल का एक्टिंग में डेब्‍यू

अपने डांस वीडियो से रातोंरात सोशल मीडिया पर छाने वाले डांसिंग अंकेल यानी संजीव श्रीवास्‍तव ने अब एक्टिंग में डेब्‍यू किया है. पिछले दिनों टीवी के अलग-अलग शोज़ में नजर आनेवाले डांसिंग अंकल ने एक शॉर्ट फिल्‍म में काम किया है. उन्‍होंने ट्वीट कर जानकारी दी और इस वीडियो का लिंक भी शेयर किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 11:11 AM

अपने डांस वीडियो से रातोंरात सोशल मीडिया पर छाने वाले डांसिंग अंकेल यानी संजीव श्रीवास्‍तव ने अब एक्टिंग में डेब्‍यू किया है. पिछले दिनों टीवी के अलग-अलग शोज़ में नजर आनेवाले डांसिंग अंकल ने एक शॉर्ट फिल्‍म में काम किया है. उन्‍होंने ट्वीट कर जानकारी दी और इस वीडियो का लिंक भी शेयर किया है. शॉर्ट फिल्‍म का नाम है ‘कॉलेज एडमिशन एंड डैड’. एक वॉइस ओवर के साथ शॉर्ट फिल्‍म शुरू होती है और डांसिंग अंकल की इंट्री होती है.

इस शॉर्ट‍ फिल्‍म में आज के युवाओं के लिए एक खास संदेश छिपा है जिसे बड़े ही मनोरंजक तरीके से पेश किया गया है. डांसिंग अंकल ने भी शानदार एक्टिंग की है.

बता दें कि पिछले महीने ही डांसिंग अंकल का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था जो एक शादी समारोह का था. इस वीडियो के वायरल होते ही वे सोशल मीडिया पर छा गये थे. वे गोविंदा के एक गाने पर शानदार डांस करते नजर आये थे. इसके बाद एक के बाद एक उनके कई वीडियोज सामने आये थे. उन्‍होंने अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्‍च किया है.

गौरतलब है कि मध्‍य प्रदेश के रहनेवाले डांसिंग अंकल इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर हैं. वे अपने गोविंदा स्‍टाइल वाले डांस ही वजह से चर्चित हुए. खबरें थी कि उन्‍हें बॉलीवुड से ऑफर मिल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version