VIDEO: डांसिंग अंकल का एक्टिंग में डेब्यू
अपने डांस वीडियो से रातोंरात सोशल मीडिया पर छाने वाले डांसिंग अंकेल यानी संजीव श्रीवास्तव ने अब एक्टिंग में डेब्यू किया है. पिछले दिनों टीवी के अलग-अलग शोज़ में नजर आनेवाले डांसिंग अंकल ने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी और इस वीडियो का लिंक भी शेयर किया है. […]
अपने डांस वीडियो से रातोंरात सोशल मीडिया पर छाने वाले डांसिंग अंकेल यानी संजीव श्रीवास्तव ने अब एक्टिंग में डेब्यू किया है. पिछले दिनों टीवी के अलग-अलग शोज़ में नजर आनेवाले डांसिंग अंकल ने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी और इस वीडियो का लिंक भी शेयर किया है. शॉर्ट फिल्म का नाम है ‘कॉलेज एडमिशन एंड डैड’. एक वॉइस ओवर के साथ शॉर्ट फिल्म शुरू होती है और डांसिंग अंकल की इंट्री होती है.
इस शॉर्ट फिल्म में आज के युवाओं के लिए एक खास संदेश छिपा है जिसे बड़े ही मनोरंजक तरीके से पेश किया गया है. डांसिंग अंकल ने भी शानदार एक्टिंग की है.
बता दें कि पिछले महीने ही डांसिंग अंकल का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था जो एक शादी समारोह का था. इस वीडियो के वायरल होते ही वे सोशल मीडिया पर छा गये थे. वे गोविंदा के एक गाने पर शानदार डांस करते नजर आये थे. इसके बाद एक के बाद एक उनके कई वीडियोज सामने आये थे. उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है.
Finally Friends, You Can Watch My Debut Web Episode On Below Given Linkhttps://t.co/F36M4CNTv2
Enjoy Watching & Share with Your Friends!!!#DancingUncle #SanjeevShrivastava #DabbuUncle https://t.co/F36M4CNTv2
— Sanjeev Shrivastava (@DabbutheDancer) July 27, 2018
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के रहनेवाले डांसिंग अंकल इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर हैं. वे अपने गोविंदा स्टाइल वाले डांस ही वजह से चर्चित हुए. खबरें थी कि उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिल रहे हैं.