undefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefined
साठ के दशक में लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री मुमताज आज अपना 71 वां जन्मदिन मना रहीं हैं. अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाली मुमताज आज तन्हा हैं. मुमताज की दो बेटियां हैं और दोनों की शादी हो चुकी है.