क्‍या है KIKI चैलेंज ? यूपी पुलिस हुई परेशान, माता-पिता से की ये अपील

दुनियाभर में इनदिनों लोगों पर KIKI चैलेंज का बुखार चढ़ा हुआ है. चलती गाड़ी से उतरकर डांस करने का ये चैलेंज पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. कई जगहों से इस चैंलेज को लेकर हादसे की खबरें आ रही है. भारतीय पुलिस भी इस चैलेंज से परेशान हो गई है. यूपी पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2018 1:40 PM

दुनियाभर में इनदिनों लोगों पर KIKI चैलेंज का बुखार चढ़ा हुआ है. चलती गाड़ी से उतरकर डांस करने का ये चैलेंज पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. कई जगहों से इस चैंलेज को लेकर हादसे की खबरें आ रही है. भारतीय पुलिस भी इस चैलेंज से परेशान हो गई है. यूपी पुलिस ने ट्वीट किया,’ प्रिय माता-पिता चाहे किकी आपके बच्‍चों से प्‍यार करे या नहीं, हमें यकीन है कि आप करते हो. इ‍सलिए बच्‍चों का ध्‍यान रखें.

इस चैलेंज से सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि दिल्‍ली-मुंबई की पुलिस भी परेशान है. यहां की पुलिस ने लोगों को और खास तौर पर युवाओं को चेतावनी दी है कि अगर कोई KIKI चैलेंज के दौरान ऐसा करता पाया गया तो उसका चालान काटा जायेगा.

क्‍या है KIKI चैलेंज

इस चैलेंज में लोगों को चलती गाड़ी से बाहर निकलकर डांस करना होता है जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. इस चैलेंज को लोग कनाडा के रैपर ड्रेक (Drake) की आई लेटेस्‍ट एल्‍बम ‘Scorpion’ के गाने ‘In My Feelings’ के साथ कर रहे हैं. लेकिन अगर इस गाने के ओरिजनल वीडियो को देखा जाये तो पता चलता है कि गाने में ऐसा कोई डांस नहीं है, लेकिन लोग अलग-अलग अंदाज में इस चैलेंज को करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्‍ट कर रहे हैं.

सेलेब्‍स भी कर रहे हैं चैलेंज एक्‍सेप्‍ट

आम लोग तो इस चैलेंज को एक्‍सेप्‍ट कर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. कई सेलेब्‍स भी यह चैलेंज करते नजर आये है. हाल ही में नोरा फतेही और वरुण शर्मा का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे इस चैलेंज का करते नजर आये थे.

Next Article

Exit mobile version