10 अगस्त को रिलीज होगी ”उन्माद”
प्रवीण कुमार सिंह गाय को लेकर उन्मादी भीड़ द्वारा विगत 8 वर्षों में 33 हत्याएं की जा चुकी है. सुप्रीम कोर्ट भी उन्मादी भीड़ के खतरे पर अपनी चिंता जता चुकी है. लेकिन मॉब लिंचिंग की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. इसी गंभीर विषय पर सहारनपुर के रहने वाले रंगकर्मी शाहिद कबीर ने […]
प्रवीण कुमार सिंह
गाय को लेकर उन्मादी भीड़ द्वारा विगत 8 वर्षों में 33 हत्याएं की जा चुकी है. सुप्रीम कोर्ट भी उन्मादी भीड़ के खतरे पर अपनी चिंता जता चुकी है. लेकिन मॉब लिंचिंग की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. इसी गंभीर विषय पर सहारनपुर के रहने वाले रंगकर्मी शाहिद कबीर ने ‘उन्माद’ नामक फिल्म बनाई है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
शाहिद कबीर ही इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक हैं. फिल्म के गानों को रघुवीर यादव और जावेद अली ने अपनी आवाज दी है. फिल्म आगामी 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
बता दें कि फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ बनने से पहले ही विवादों में आकर डिब्बा बंद हो गई थी. वैसे देखना होगा कि ‘उन्माद’ रिलीज हो पाती है या नही!