जयललिता की ‘‘तानाशाह”” छवि दिखाने को लेकर कमल हासन के खिलाफ शिकायत दर्ज

चेन्नई : अभिनेता कमल हासन की मेजबानी में हो रहा ‘बिग बॉस’ का तमिल संस्करण विवादों में घिर गया है. एक अधिवक्ता ने पुलिस में शिकायत देकर शो को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि इसमें दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की छवि ‘‘तानाशाह” के तौर पर दिखाकर उन्हें ‘बदनाम’ किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 8:57 AM

चेन्नई : अभिनेता कमल हासन की मेजबानी में हो रहा ‘बिग बॉस’ का तमिल संस्करण विवादों में घिर गया है. एक अधिवक्ता ने पुलिस में शिकायत देकर शो को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि इसमें दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की छवि ‘‘तानाशाह” के तौर पर दिखाकर उन्हें ‘बदनाम’ किया जा रहा है.

अधिवक्ता लौइजल रमेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मक्कल निधि मय्यम पार्टी के संस्थापक कमल हासन अपने कार्यक्रम का इस्तेमाल अपने राजनीतिक हित के लिये कर रहे हैं और आरोप लगाया कि वह अपने शो में जया के बारे में ऐसा बोलते हैं जिससे उन्हें ‘‘नीचा दिखाया” जा सके.

उन्होंने कहा, ‘‘हासन और इस कार्यक्रम का निर्माण करने वाली संस्था दिवंगत मुख्यमंत्री को तानाशाह के तौर पर दिखा रहे हैं और उनकी मंशा उनके प्रति लोगों में असम्मान पैदा करने की है.”

रमेश ने आरोप लगाया कि ‘डिक्टेटर’ शीर्षक के तहत शो के प्रतिभागियों को दिये गए एक खास काम के जरिये एक प्रतिभागी को ‘‘लोगों के लिये मुश्किलें” खड़ी करते हुए दिखाया गया. अधिवक्ता ने शो में सबकुछ पहले से ‘‘तय” होने का दावा करते हुये कहा कि हासन तय करते हैं कि किसी को ‘टास्क’ के दौरान क्या करना चाहिए और क्या बोलना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version