फिल्म निर्माता भक्तवत्सला का निधन, मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया
बेंगलूरू : जाने माने फिल्म निर्माता और इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एम भक्तवत्सला का उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह समीक्षकों द्वारा सराही गयी ‘संध्याराग’ और ‘कन्नेश्वर राम’ जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते थे. वह 84 साल के थे. उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि […]
बेंगलूरू : जाने माने फिल्म निर्माता और इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एम भक्तवत्सला का उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. वह समीक्षकों द्वारा सराही गयी ‘संध्याराग’ और ‘कन्नेश्वर राम’ जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते थे. वह 84 साल के थे. उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कल यहां अपने आवास पर अंतिम सांस ली.
भक्तवत्सला पहले हिन्दुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) में एक अधिकारी थे और बाद में वह वितरण और सिनेमा घरों के प्रबंधक के रूप में फिल्मों की दुनिया में आए.
उन्होंने ‘कन्नेश्वर राम’, ‘संध्याराग’, ‘संस्कारा’ सहित कन्नड़ फिल्मों और ‘संपूर्ण रामायण’ का निर्माण किया. उनकी फिल्मों में जाने माने अभिनेता राजकुमार ने भी काम किया था. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कन्नड़ फिल्म जगत ने एक महान शख्स खो दिया.