बॉलीवुड हिटमेकर करन जौहर ने बतायी अच्छे अभिनेता की यह खूबी…

मुंबई : फिल्मकार करन जौहर कहतेहैं कि हर अच्छे अभिनेता का दिल प्यार में टूटा होता है. वरना जिस तरह का अभिनय करते हैं वह बहुत मुश्किल होता है. जौहर ने कहा कि बिना दिल टूटे किसी भी व्यक्ति के लिए भावनाओं को पर्दे पर उतारना बेहद मुश्किल होता है. यहां एक परिचर्चा में जौहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 7:36 PM

मुंबई : फिल्मकार करन जौहर कहतेहैं कि हर अच्छे अभिनेता का दिल प्यार में टूटा होता है. वरना जिस तरह का अभिनय करते हैं वह बहुत मुश्किल होता है.

जौहर ने कहा कि बिना दिल टूटे किसी भी व्यक्ति के लिए भावनाओं को पर्दे पर उतारना बेहद मुश्किल होता है. यहां एक परिचर्चा में जौहर ने कहा, मुझे लगता है कि जिस अभिनेता का दिल नहीं टूटता है, वह उस तरह से अभिनय नहीं कर सकता है.

मैं महसूस करता हूं कि यदि आप अच्छे अभिनेता हैं, तो जरूर आपका दिल टूटा होगा. वरना आप के लिए रूपहले पर्दे पर विशेष प्रकार की भावनाओं को लाना संभव नहीं होता.

‘ए दिल है मुश्किल’ के निर्देशक ने कहा कि यह पहचानना बेहद आसान होता है कि कोई अभिनेता भावनाओं को लाने के लिए कठिन प्रयास कर रहा है. इसका मतलब है कि उसका दिल नहीं टूटा है.

उन्होंने कहा कि कुछ वक्त आपकी आंखें दिल की कहानी बयां कर देती हैं. कई लोगों की आंखों की भाषा बताती है कि उन्होंने जीवन में बहुत कुछ देखा है. यदि ऐसा नहीं है तो उनका अभिनय बनावटी होता है.

Next Article

Exit mobile version