16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस परेड में भारतीय गीत गाने पर ट्रोल हुए पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम

कराची : पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम को न्यूयॉर्क में इस महीने की शुरुआत में आयोजित पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक हिंदुस्तानी गीत गाने के लिए न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, बल्कि देश की मुख्यधारा की मीडिया भी उनकी आलोचना कर रही है. आतिफ ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में […]

कराची : पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम को न्यूयॉर्क में इस महीने की शुरुआत में आयोजित पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक हिंदुस्तानी गीत गाने के लिए न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, बल्कि देश की मुख्यधारा की मीडिया भी उनकी आलोचना कर रही है.

आतिफ ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है. वर्ष 2009 में आयी रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ का गीत ‘तेरा होने लगाहूं’ बेहद लोकप्रिय रहा है.

इसे भी पढ़ें: बोकारो : तीन साल की बच्ची को युवक ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें: रांची :कोडरमा के करमा में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

इसे भी पढ़ें: खूंटी जिले के पहले युवा पायलट बने देव प्रकाश

स्वतंत्रता दिवस परेड में हिंदुस्तानी गीत गाने के बाद देश के कई लोग आतिफ की देशभक्ति पर सवाल खड़े करने लगे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘आतिफ असलम के लिए कोई सम्मान नहीं है.’

इसे भी पढ़ें : इराक में सरकार गठन का रास्ता साफ, दोबारा हुई वोटों की गिनती में राष्ट्रवादी धर्मगुरु सद्र जीते

दूसरे यूजर ने आतिफ असलम के बहिष्कार की बात कही है. एक ने लिखा है, ‘आतिफ असलम का बहिष्कार करो. आपने दिल तोड़ दिया.’

हालांकि, गायक शफकत अमानत अली सहित कई लोगों ने इस संबंध में आतिफ असलम का बचाव भी किया है. अली ने भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में सिविल सर्जन के कमरे से मिले आठ बंडल डेटोनेटर

इसे भी पढ़ें: लोहरदगा में विस्फोटक और बम बनाने के सामान मिले

इसे भी पढ़ें: नवनियुक्त चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस आज सपरिवार रांची आयेंगे, शपथ ग्रहण कल

फिल्म समीक्षक ओमैर अल्वी का कहना है कि लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि बॉलीवुड की फिल्में और शो पाकिस्तानी सिनेमा घरों और टीवी चैनलों पर प्रसारित होते हैं. फिल्म, संगीत और कला की कोई सीमा नहीं होती है.

उन्होंने सवाल किया, ‘क्या पाकिस्तानी भारतीय फिल्में देखने नहीं जाते हैं? क्या भारतीय शो हमारे चैनलों पर दिखाये नहीं जाते हैं?’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें