आज का इतिहास : स्पाइडरमैन का चरित्र पहली बार कॉमिक बुक में उकेरा गया

नयी दिल्ली : साल के आठवें महीने का दसवां दिन कई छोटी-बड़ी घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इनमें एक दिलचस्प खबर यह है कि बच्चों का चहेता आभासी चरित्र स्पाइडरमैन पहली बार कॉमिक बुक में नजर आया. इसे बच्चों ने इतना पसंद किया कि बाद में यह कार्टून और फिर फिल्मों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 12:12 PM

नयी दिल्ली : साल के आठवें महीने का दसवां दिन कई छोटी-बड़ी घटनाओं के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है. इनमें एक दिलचस्प खबर यह है कि बच्चों का चहेता आभासी चरित्र स्पाइडरमैन पहली बार कॉमिक बुक में नजर आया. इसे बच्चों ने इतना पसंद किया कि बाद में यह कार्टून और फिर फिल्मों के पर्दे पर भी नजर आया. गरीबों और मजलूमों का मसीहा स्पाइडरमैन लंबे वक्त तक दुनियाभर में बच्चों का पसंदीदा चरित्र रहा.10 अगस्त की तारीख पर इतिहास के पन्नों में दर्ज कुछ और घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :

1809 : इक्वाडोर को स्पेन से आजादी मिली.

1822 : सीरिया में विनाशकारी भूकंप से 20 हजार लोगों की मौत.

1831: कैरेबियाई द्वीप समूह बारबाडोस में चक्रवाती तूफान से डेढ़ हजार लोगों की मौत.

1966 : अमेरिका ने अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने की लिए उपयुक्त स्थान का चित्र लेने पहला अंतरिक्ष यान भेजा.

1962 : आज ही के दिन बच्‍चों का च‍हेता स्‍पाइडरमैन कॉमिक बुक अमेजिंग फैंटेसी में नजर आया.

1979 : उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 प्रक्षेपित.

2004 : संयुक्त राष्ट्र और सूडान के बीच दारफुर कार्ययोजना पर हस्ताक्षर.

Next Article

Exit mobile version