ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है: तलाक के बाद फिर हॉस्पिटल में मिलेंगे कार्तिक-नायरा, होगा दिलचस्‍प खुलासा

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होनेवाला सीरीयल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ एकता कपूर के नये शो ‘नागिन’ को कड़ी टक्‍कर दे रहा है. ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ ने बीते कुछ हफ्तों से तगड़ी छलांग लगाते हुए बार्क रिपोर्ट में दूसरे स्‍थान पर कब्‍जा कर लिया है. इस शो ने लीप के बाद दर्शकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 9:01 AM

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होनेवाला सीरीयल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ एकता कपूर के नये शो ‘नागिन’ को कड़ी टक्‍कर दे रहा है. ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ ने बीते कुछ हफ्तों से तगड़ी छलांग लगाते हुए बार्क रिपोर्ट में दूसरे स्‍थान पर कब्‍जा कर लिया है. इस शो ने लीप के बाद दर्शकों को बांधे रखा है. इस शो की क्रियेटिव टीम शो में एक के बाद एक ट्वीट डाले जा रही है जिसने दर्शकों की दिलचस्‍पी बरकरार रखी है. शो की लोकप्रियता को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है.

शो के निर्मात नहीं चाहते कि इसकी लोकप्रियता में कोई कमी आये. यही वजह है कि तलाक के बाद भी उन्‍होंने कार्तिक और नायरा के बीच लव एंगल को खत्‍म ने करने का फैसला किया है.

भले ही कार्तिक और नायरा एकदूसरे से अलग हो जायेंगे लेकिन इसका कतई यह मतलब नहीं होगा कि दोनों का एकदूसरे के प्रति प्‍यार खत्‍म हो जायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के निर्माता आनेवाले एपिसोड्स में किसी ने किसी बहाने से कार्तिेक और नायरा की मुलाकात कराते रहेंगे. आने वाले एपिसोड्स में कुछ ऐसा ही होनेवाला है.

आनेवाले एपिसोड में नायरा अपने पैर की सर्जरी कराने काफैसला लेंगी ताकि वो अपनी डांसर बनने की इच्‍छा पूरी कर सके. वो हिम्‍मत जुटाकर हॉस्पिल जाने का फैसला करेगी और अपना ट्रीटमेंट करायेगी. नायरा की किस्‍मत उसका साथ देगी और हॉस्टिपल में उसकी मुलाकात फिर से कार्तिक से हो जायेगी जो हॉस्पिटल में अपनी दादी को लेकर आया है.

नायरा को पता चलेगा कि उसकी बॉडी सामान्‍य है और वो अपने पैर की सर्जरी करा सकती है. वो बहुत खुश हो जायेगी और कार्तिक को मिस करने लगेगी. कार्तिक और नायरा हॉस्पिटल में दादी से छुपकर मिलने का फैसला करेंगे. भले ही दोनों छुपकर मिल रहे होंगे लेकिन दादी को पता चल जायेगा. वे दोनों को कुछ वक्‍त साथ में बिताने देंगी. कार्तिक और नायरा के बीच एक नये प्‍यार का जन्‍म होगा. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि नायरा के इश्‍क से अंजान सुवर्णा कैसेट दोनों को दोबारा एक होने से रोक पायेगी.

Next Article

Exit mobile version