VIDEO: सपना चौधरी ने फिर ढाया कहर,कमर में मटका रखकर किया जबरदस्‍त डांस

सपना चौधरी ने एक बार फिर यूट्यूब पर हंगामा मचा दिया है. जानीमानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया वीडियो ‘राम की सू’ लोगों को खूब भा रहा है. एक हफ्ते पहले यूट्यूब पर अपलोड किये गये वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में सपना चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 9:19 AM

सपना चौधरी ने एक बार फिर यूट्यूब पर हंगामा मचा दिया है. जानीमानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नया वीडियो ‘राम की सू’ लोगों को खूब भा रहा है. एक हफ्ते पहले यूट्यूब पर अपलोड किये गये वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में सपना चौधरी गांव की छोरी बनी है जो अपनी कमर पर मटका रखकर नाच रही हैं. सपना चौधरी के डांस के साथ-साथ एक्‍सप्रेशंस भी कमाल के हैं.

सपना चौधरी काले रंग के हरियाणवी लहंगे और नीले रंग के कुर्ते में बेहद जंच रही हैं. साथ ही सिर पर चांदी के गहने और काला दुपट्टा सपना चौधरी को एकदम गांव की छोरी जैसा लुक दे रहा है.

यहां भी पढ़ें : VIDEO: सपना चौधरी ने व्‍हाइट साड़ी में यूं लगाये ठुमके, दीवानी हो गईं दीपिका पादुकोण

गौरतलब है कि सपना चौधरी इस समय देश में काफी मशहूर हैं. उनकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. बता दें कि सपना चौधरी जब से बिग बॉस से लौटी हैं उनकी पॉपुलैरिटी और ज्‍यादा बढ़ गई है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी और पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में वे सबकी चहेती बन गई हैं.

इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी के एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. सपना आये दिन अपने लाइफ स्‍टाइल से जुड़ी तसवीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. एक ओर जहां सपना चौधरी के मेकओवर ने हैरान किया है वहीं उनका बिंदास स्‍टाइल डांस भी सबको चौंका रहा है.

सोमवीर कथुरवाल और कपिल कथुरवाल के साथ सपना इस गाने में ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. ‘राम की सू’ को कुलदीप राठे ने निर्देशित किया है और शिरोमणि कवी पं मंगे राम जी ने लिरिक्‍स लिखे हैं.

Next Article

Exit mobile version