ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है : ब्‍वॉयफ्रेंड संग भाग जायेगी आशी, क्‍या मिट जायेगी कार्तिक-नायरा की दूरियां ?

ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है में इनदिनों रक्षाबंधन का त्‍योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान नायरा की दादी और सुवर्णा के बी तीखी बहस भी हो जाती है और दोनों ही कह देती हैं कि यह आखिरी बार होगा जब सिंघानिया और गोयनका परिवार एकसाथ त्‍योहार मना रहा है. बॉलीवुडलाइफ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 9:50 AM

ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है में इनदिनों रक्षाबंधन का त्‍योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान नायरा की दादी और सुवर्णा के बी तीखी बहस भी हो जाती है और दोनों ही कह देती हैं कि यह आखिरी बार होगा जब सिंघानिया और गोयनका परिवार एकसाथ त्‍योहार मना रहा है. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार रक्षाबंधन के जश्‍न के बीच आशी का ब्‍वॉयफ्रेंड आ जायेगा और इस दौरान सुवर्णा की भी पोल खुल जायेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, जल्‍द ही सुवर्णा आशी और कार्तिक को शादी के लिए मना लेगी. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार आनेवाले दिनों में आशी और कार्तिक की सगाई हो जायेगी.

इसे बार पूरा गोयनका परिवार आशी और कार्तिक की शादी की तैयारियों में जुट जायेगा. ऐसे में जाहिर है इस मौके पर बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलेगा. बॉलीवुडलाइफ की खबर के अनुसार, शादी वाले दिन ही आशी घर से भाग जायेगी. दरअसल शादी के मौके पर आशी मौका देखकर अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ भाग जायेगी.

वहीं दूसरी तरफ नायरा जल्‍द से जल्‍द अपने पैर का इलाज करवाना चाहती हैं ताकि वो अपने सपनों को पूरा कर सके. खैर अब देखना दिजचस्‍प होगा कि कार्तिक और नायरा की दोबारा राहें कब मिलेगी. वहीं शादी दिन वाले जब आशी भाग जायेगी तो सुवर्णा का चेहरा देखने वाला होगा क्‍योंकि वो बिल्‍कुल नहीं चाहती कि नायरा और कार्तिक कभी एक हों.

Next Article

Exit mobile version