मुंबई : मैं जहां भी जाता हूं मुझे अपने चारों ओर सुखद ऊर्जा महसूस होती है. यह कहना है अभिनेता विकी कौशल का जो लगातार सफल और प्रशंसनीय फिल्में देकर अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं.
विकी ने वर्ष 2015 में फिल्म ‘मसान’ के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की थी. उसके बाद विकी की दो फिल्में ‘जुबान’ और ‘रमन राघव 2.0’ आयीं.
इस वर्ष ‘लव पर स्क्वायर फुट’, ‘राज़ी’, ‘संजू’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ में अभिनय के लिए सराहना बटोरने के बाद विकी अब अपनी अगली फिल्म ‘मनमर्जियां’ के साथ दर्शकों के सामने आने को तैयार हैं.
एक बातचीत में विकी ने कहा कि 2018 उनके लिए बहुत अच्छा रहा है. विकी ने कहा, जब लोग आपको स्टार होने की अहमियत देते हैं तो खुद को संभालना पड़ता है.
मुझे अपने चारों ओर खुशियां महसूस हो रहीं हैं. जनवरी में मैंने ‘लव पर स्क्वायर फुट’ पूरी की और फरवरी के पहले हफ्ते में ‘संजू’ शुरू करके 20 दिनों में पूरी कर दी और ‘राजी’ में लग गया. उसके बाद मैंने ‘लस्ट स्टोरीज’ की शूटिंग की.
काम बहुत था लेकिन पूरा होने के बाद अब सुकून महसूस होता है. विकी अपनी अच्छी फिल्मों का श्रेय निर्देशकों को देते हैं जिन्होंने उनके काम पर भरोसा किया.
प्रसिद्धि और सफलता मिलने के बाद विकी की कोशिश है कि वह इसे खुद पर हावी न होने दें. ‘मनमर्जियां’ फिल्म में विकी एक बार फिर निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ काम कर रहे हैं और कहते हैं कि अनुराग कलाकारों को उनका सबकुछ देने के लिए प्रेरित करते हैं.
उन्हें पता है कि फिल्म में क्या चाहिए. वे दृश्य पूरा होने के कुछ समय बाद तक कट नहीं करते. कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित ‘मनमर्जियां’ में विकी कौशल के साथ तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन काम कर रहे हैं. आनंद एल राय निर्मित यह फिल्म 14 सितम्बर को रिलीज होने वाली है.