ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है: आशी के मंडप से भागने के बाद बड़ा ट्विस्‍ट, फिर शादी करेंगे कार्तिक-नायरा

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और लगातार इस शो में आनेवाले ट्विस्‍ट और टर्न्‍स दर्शकों को इंप्रेस कर रहे हैं. बीते हफ्ते टीआरपी चार्ट्स में भी इस सीरीयल ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है. कार्तिक (मोहसीन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) के बीच हुए तलाक के बाद लगातार सीरीयल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 2:53 PM

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और लगातार इस शो में आनेवाले ट्विस्‍ट और टर्न्‍स दर्शकों को इंप्रेस कर रहे हैं. बीते हफ्ते टीआरपी चार्ट्स में भी इस सीरीयल ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है. कार्तिक (मोहसीन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) के बीच हुए तलाक के बाद लगातार सीरीयल में नये-नये मोड़ आ रहे हैं. अब कार्तिक और नायरा की दोबारा शादी होनेवाली है जिससे कार्तिक की मां सुवर्णा (पारुल चौहान) का बड़ा झटका लगेगा.

स्‍पॉटब्‍वाय.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सुवर्णा कार्तिक पर आशी (मृणाल सिंह) से शादी करने के लिए दबाव डालेंगी. लेकिन आशी अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ भाग जायेंगी. क्‍या आप जानते हैं उनकी मदद कौन करेगा.

दरअसल कार्तिक और नायरा ही आशी की इस काम में मदद करेंगे. स्‍पॉटब्‍वाय की रिपोर्ट के मुताबिक, गोयनका परिवार की इज्‍जत बचाने के लिए दोनों कार्तिक और नायरा फिर शादी कर लेंगे. इसके बाद हाई वोल्‍टेज ड्रामा शुरू होगा जब सुवर्णा इस शादी को मानने से इंकार कर देगी और बहु केरूप में नायरा को स्‍वीकार नहीं करेगी.

कहानी में इस बार ट्विस्‍ट ये है कि नायरा चुप नहीं बैठेगी और सुवर्णा के हर आरोप का मुंहतोड़ जवाब देगी. साथ ही यह भी साफ कर देगी कि वो शुभम की कातिल नहीं है. अब सुवर्णा नायरा की बातों पर यकीन करती है या नहीं यह तो आनेवाले दिनों में ही पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version