देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने छह उत्तरी राज्यों द्वारा शुरू किये जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनने की पेशकश की है. उत्तराखंड में निवेश के लिए उद्यमियों को आमंत्रित करने रावत मुंबई गये हुए थे और उसी दौरान फिल्म अभिनेता ने इस अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनने की पेशकश की.
इसे भी पढ़ें : SANJU बायोपिक के बाद अब किताब में छपेगी संजय दत्त की जीवनी, इस दिन होगी रिलीज…
रावत ने कहा कि संजय दत्त से मेरी बातचीत फोन पर हुई, क्योंकि वह कहीं और शूटिंग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि वह खुद करियर के शुरुआती दिनों में मादक पदार्थों के नशे की लत की वजह से काफी प्रभावित हुए हैं और इस अभियान में ब्रांड अंबेसडर की भूमिका में योगदान देना चाहते हैं.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान सहित केंद्र शासित चंडीगढ़ ने मादक पदार्थ के खतरे से निपटने के लिए संयुक्त योजना बनायी है. युवाओं में मादक पदार्थ के बुरे प्रभावों को लेकर जागरूकता फैलाना इस अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा है.