तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में बदलाव के बारे में कह दी यह बड़ी बात…

हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि अभिनेत्रियों के लिए चीजें काफी बेहतर हो गयी हैं और उनके लिए विविधता एवं विकल्प बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आठ साल पहले जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, तब की तुलना में अब महिलाओं को जो भूमिकाएं मिल रही हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 7:00 PM
हैदराबाद : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि अभिनेत्रियों के लिए चीजें काफी बेहतर हो गयी हैं और उनके लिए विविधता एवं विकल्प बढ़ते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आठ साल पहले जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, तब की तुलना में अब महिलाओं को जो भूमिकाएं मिल रही हैं उसमें बदलाव आया है.
पिंक स्टार ने कहा, फिल्मों की पसंद बेहतर हो गयी है, अब महिला किरदारों की विविधता अधिक है और हां, वाकई (अभिनेत्रियों के लिए) चीजें काफी बेहतर हुई हैं.
उन्होंने कहा, विविधता के मामले में स्थिति अब बेहतर हो गयी है और महिला किरदार के लिए फिल्मों के विकल्प अधिक है. फिलहाल कई फिल्मी परियोजनाओं से जुड़ीं पन्नू अब भी यह नहीं मानना चाहती हैं कि वह अपने करियर के चरम पर हैं. उन्होंने कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है.
गौरतलब है कि तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में ‘बेबी’, ‘पिंक’, ‘नाम शबाना’, ‘जुड़वां 2’ और ‘मुल्क’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
जहां ‘पिंक’ में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया, वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मुल्क’ में उन्होंने ऋषि कपूर के सामनेअपनीअदाकारी की छाप छोड़ी.
फिलहाल, तापसी की फिल्म ‘मनमर्जियां’ रिलीज होनेवाली है. इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन और विकी कौशल नजर आयेंगे. फिल्म का निर्देशन अनेराग कश्यप ने किया है.

Next Article

Exit mobile version