ये रिश्ता क्या कहलाता है: कार्तिक के हाथ लगी शुभम की आखिरी चिट्ठी, होगा बड़ा खुलासा
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक बार फिर टीआरपी रेटिंग्स में बाजी मारता नजर आ रहा है. इसकी एकमात्र वजह है इस सीरीयल का लेटेस्ट ट्रैक. हाल ही में नायरा और कार्तिक के तलाक को कुछ ही समय बीता है लेकिन दूर होने के बाद दोनों का एकदूसरे के प्रति प्यार और बढ़ गया है […]
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक बार फिर टीआरपी रेटिंग्स में बाजी मारता नजर आ रहा है. इसकी एकमात्र वजह है इस सीरीयल का लेटेस्ट ट्रैक. हाल ही में नायरा और कार्तिक के तलाक को कुछ ही समय बीता है लेकिन दूर होने के बाद दोनों का एकदूसरे के प्रति प्यार और बढ़ गया है और दोनों एकदूसरे के आस-पास रहने का कोई न कोई मौका ढूढ़ ही लेते हैं. दोनों ने घरवालों से छुप-छुपाकर मिलना शुरू कर दिया है.
लेकिन अब सीरीयल में बड़ा धमाका करने की तैयारी की जा रही है. एक बड़े राज से पर्दा उठने वाला है. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक को शुभम की लिखी आखिरी चिट्ठी मिल जायेगी.
शुभम ने यह आखिरी चिट्ठी नायरा के लिए लिखी थी. चिट्ठी पढ़ते ही कार्तिक के पैरों तले जमीन खिसक जायेगी. जैसे ही कार्तिक को इस बारे में पता चलेगा वह तुरंत नायरा के पास इस सिलसिले में बात करने चला जायेगा. कार्तिक काफी टूटा हुआ महसूस करेगा और नायरा के सामने रो पड़ेगा. कार्तिक की इस हालत को देखकर नायरा भी टूट जायेगी.
नायरा इस दौरान पुरानी बातों को याद करेगी कि किस तरह कार्तिक ने उसका साथ छोड़ दिया था और उसके साथ हर रिश्ता खत्म कर दिया था. कैसे नायरा अकेली हो गई थी. दोनों आसपास बैठकर अपने दिल पर बात कहेंगे.
अब देखना दिलचस्प होगा कि जब कार्तिक शुभम की मौत की सच्चाई को बयान करेगा तो सुवर्णा का क्या रियेक्शन होगा ? क्या वो मानेगी कि शुभम की मौत से नायरा को कोई लेना-देना नहीं है या फिर उसे ही जिम्मेवार मानेगी.