KBC 10: जब अंजुला भटनागर ने सुनाया विनोद खन्‍ना से जुड़ा ये किस्‍सा…

महानायक अमिताभ बच्‍चन लंबे इंतजार के बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से लौट आये हैं. इस चर्चित क्विज रियेलिटी शो को बीते सोमवार को ऑन एयर कर दिया गया. चौथे दिन गुरुवार को केबीसी में हॉट सीट पर अपनी किस्‍मत आजमाने बैंठी गजियाबाद (उत्‍तर प्रदेश) की 56 वर्षीया अंजुला भटनागर. वे स्‍पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 9:50 AM

महानायक अमिताभ बच्‍चन लंबे इंतजार के बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से लौट आये हैं. इस चर्चित क्विज रियेलिटी शो को बीते सोमवार को ऑन एयर कर दिया गया. चौथे दिन गुरुवार को केबीसी में हॉट सीट पर अपनी किस्‍मत आजमाने बैंठी गजियाबाद (उत्‍तर प्रदेश) की 56 वर्षीया अंजुला भटनागर. वे स्‍पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में कार्यरत हैं. अजुंला ने सवाल-जवाब के सिलसिले के बीच दिवंगत अभिनेता विनोद खन्‍ना से जुड़ा एक किस्‍सा सुनाया.

बिग बी ने अंजुला से सवाल पूछा, बॉलीवुड की वह कौन सी हस्‍ती है जिन्‍हें साल 2018 में मरणोपरांत दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार दिया गया था. इसके चार ऑप्‍शन दिये गये थे-

1. शशि कपूर

2. ओम पुरी

3. विनोद खन्‍ना

4. लेख टंडन

अंजुला भटनागर जवाब देने में थोड़ी कंफ्यूज नजर आईं. जिसके बाद उन्‍होंने अपने पार्टनर के तौर पर अपने पति की सहायता ली. आखिर में उन्‍होंने विनोद खन्‍ना के नाम पर लॉ‍क किया. उनका जवाब सही था. इस दौरान बिग बी ने महान अभिनेता विनोद खन्‍ना का याद किया. इस दौरान अंजुला भटनागर ने उनसे जुड़ा एक किस्‍सा बताया.

उन्‍होंने बताया कि, एक बार विनोद खन्‍ना उनके ऑफिस आये थे. वो रजिस्‍टर हाथ में लिये जा रही है और उनसे टकरा गईं. हालांकि विनोद खन्‍ना ने उन्‍हें संभाल लिया और पूछते रहे कि आप ठीक हैं न ? अंजुला ने बताया कि, मुझे विश्‍वास नहीं हो रहा था कि मैं उनके सामने खड़ी हूं. मैंने अपनी डायरी निकाली और उनसे ऑटोग्राफ देने की रिक्‍वेस्‍ट की.अंजुला ने ऑ‍टोग्राफ ली हुई वह डायरी अमिताभ बच्‍चन को भी दिखाई.

गौरतलब है कि अंजुला ने 3.20 लाख रुपये जीतकर अगले सवाल का गलत जवाब दे दिया. हालांकि वे 3.20 लाख रुपये जीतने में कामयाब रहीं.

Next Article

Exit mobile version