ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है : नायरा के इस फैसले से टूट जायेगा कार्तिक का दिल, आयेगा बड़ा ट्विस्‍ट

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होनेवाला सीरीयल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ एकता कपूर के नये शो ‘नागिन’ को फिर से कड़ी टक्‍कर दे रहा है. इस साल के 35वें हफ्ते की टीआरपी लिस्‍ट में इस सीरीयल ने दोबारा धमाका किया है और पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी दूसरे पायदान पर काबिज है. तलाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 12:41 PM

स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होनेवाला सीरीयल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ एकता कपूर के नये शो ‘नागिन’ को फिर से कड़ी टक्‍कर दे रहा है. इस साल के 35वें हफ्ते की टीआरपी लिस्‍ट में इस सीरीयल ने दोबारा धमाका किया है और पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी दूसरे पायदान पर काबिज है. तलाक के बाद आये दिन कार्तिक और नायरा एकदूसरे से मिलने के लिए बेताब रहते हैं और एकदूसरे के आसपास रहने का बहाना ढूढ़ते रहते हैं.

बीते एपिसोड में जन्‍माष्‍टमी पर नक्‍श और कीर्ति का प्‍ले देखने के बाद कार्तिक को एहसास हुआ कि उसे नायरा से माफी मांग लेनी चाहिए. पिछले दो सालों से उनसे नायरा की कोई बात नहीं मानी और दोनों के बीच दूरियां आ गई.

कार्तिक और नायरा के बीच दूरियों की एकमात्र वजह थी शुभम की मौत, जिसके राज से कुछ दिन में ही पर्दा उठेगा. कार्तिक को शुभम की लिखी हुई आखिरी चिट्ठी मिलेगी जो उसने नायरा के लिए लिखी थी.

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कार्तिक नायरा से माफी मांगने जाता है और इस दौरान नायरा भी काफी इमोशनल हो जाती हैं. अगर आप सोच रहे हैं कार्तिक को इस तरह देखकर नायरा का दिल पिघल जायेगा तो आपका दिल टूट सकता है. दरअसल नायरा कार्तिक को मिलने के लिए बुलायेगी.

कार्तिक खुश हो जायेगा और यह सोचेगा कि नायरा उसे माफ कर देगी. लेकिन जैसे ही कार्तिक नायरा के सामने आयेगा, नायरा का फैसला सुनकर उसका दिल टूट जायेगा. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, नायरा कहेंगी कि उसने बहुत कोशिश की लेकिन अंत में उसने यही फैसला किया है कि वो कार्तिक को माफ नहीं करेगी. अब नायरा का यह फैसला क्‍या रंग लाता है यह तो आनेवाले एपिसोड ही पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version