TRP की रेस में आमने-सामने होंगे अमिताभ बच्‍चन और सलमान खान, हुआ ये बड़ा बदलाव…

सलमान खान इनदिनों अपने टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस दफा शो में कई बदलाव किये गये है. शो के मुकाबले और कड़े होंगे और इस बार शो में ज्‍यादा कंटेस्‍टेंट भी शामिल होनेवाले हैं. इस बार शो में विचित्र जोड़ियों समेत 21 कंटेस्‍टेंट होंगे. सबसे दिलचस्‍प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2018 9:26 AM

सलमान खान इनदिनों अपने टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस दफा शो में कई बदलाव किये गये है. शो के मुकाबले और कड़े होंगे और इस बार शो में ज्‍यादा कंटेस्‍टेंट भी शामिल होनेवाले हैं. इस बार शो में विचित्र जोड़ियों समेत 21 कंटेस्‍टेंट होंगे. सबसे दिलचस्‍प बात शो की टाइमिंग को लेकर है. ‘बिग बॉस 12’ अब रात 10.30 की जगह 9 बजे प्रसारित किया जायेगा. इससे टीआरपी में जबरदस्‍त बदलाव देखने को मिलेगा.

दरअसल 9 बजे किसी भी चैनल के लिए प्राइम टाइम होता है और इस दौरान हर चैनल अपना सबसे पॉपुलर शो ही टेलीकास्‍ट करता है. बिग बॉस 12 के 9 बजे टेलीकास्‍ट करने के फैसले ने सबको चौंका दिया है.

https://twitter.com/rajcheerfull/status/1037735951940894722?ref_src=twsrc%5Etfw

कहा जा रहा है कि बिग बॉस की टाइमिंग बदलने से बेपनाह शो 10.30 पर प्रसारित होगा. 9 बजे से टेलीकास्‍ट होने से सलमान के शो ‘बिग बॉस’ और अमिताभ बच्‍चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के बीच कड़ी टक्‍कर देखने को मिलेगी. इसके अलावा अलादीन (सोनी सब), कुमकुम भाग्‍य (जी टीवी) और कृष्‍णा चली लंदन (स्‍टार प्‍लस) भी बिग बॉस के सामने किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होंगे.

इसके अलावा कलर्स पर ही प्रसारित होनेवाले शो ‘नागिन’ और शक्ति- अस्तित्‍व के एहसास की’ भी उम्‍मीद से बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में संभव है कि बिग बॉस 12 के आने के बाद इसमें भी कुछ बदलाव हो. आनेवाले दिनों में देखना दिलचस्‍प है कि कौन सा सीरीयल किस पर भारी पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version