ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है: प्‍यार के इजहार के बाद कार्तिक-नायरा के सामने आयेगी बड़ी मुसीबत

सीरीयल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ लगातार नये और दिलचस्‍प मोड़ से गुजर रहा है. कार्तिक और नायरा का तलाक हो चुका है लेकिन दोनों के बीच प्‍यार का अहसास बरकरार है. दोनों के तलाक के बाद दोनों के परिवारों के बीच भी दरार पड़ चुकी है. मौका मिलने पर दोनों परिवारवाले एकदूसरे को खरी-खोटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 9:07 AM

सीरीयल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ लगातार नये और दिलचस्‍प मोड़ से गुजर रहा है. कार्तिक और नायरा का तलाक हो चुका है लेकिन दोनों के बीच प्‍यार का अहसास बरकरार है. दोनों के तलाक के बाद दोनों के परिवारों के बीच भी दरार पड़ चुकी है. मौका मिलने पर दोनों परिवारवाले एकदूसरे को खरी-खोटी सुनाने से नहीं चूकते. वहीं दूसरी तरफ कार्तिक और नायरा के बीच अलग ही खिचड़ी पक रही है. दोनों चाहकर भी एकदूसरे से अलग नहीं हो पा रहे हैं.

आखिरकार मजबूर होकर कार्तिक और नायरा अपने प्‍यार का इजहार एक रोमांटिक सीन के दौरान करेंगे. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद दोनों की मुश्किलें खत्‍म नहीं होगी बल्कि बढ़ जायेगी.

कार्तिक और नायरा एकदूसरे से प्‍यार का इजहार करने के बाद नयी मुसीबत में फंस जायेंगे. आनेवाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जब नायरा अपने और कार्तिक के बीच इस लगाव और चाह के बारे में बतायेगी तो दोनों परिवारों के बीच तूफान आ जायेगा. कार्तिक और नायरा दोनों अपने परिवार के बिगड़े रिश्‍तों को सुधारने की कोशिश करेंगे. लेकिन क्‍या ऐसा हो पायेगा.

कार्तिक और नायरा के परिवारवालों बीच रंजिश जैसा माहौल है. तलाक के बाद क्‍या उसी शख्‍स से दोबारा शादी करने की बात को क्‍या ये दोनों परिवार स्‍वीकार कर पायेंगे. क्‍या कार्तिक और नायरा की राहें फिर एक हो पायेंगी या फिर कोई नया मोड़ आयेगा.

Next Article

Exit mobile version