2.0 : 51 साल के अक्षय कुमार इस फिल्म से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू, रजनीकांत देंगे साथ
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार 51 साल के हो चुके हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आगामी साइंस फिक्शन फिल्म ‘2.0’ का अपना लुक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अक्षय कुमार ने लिखा, मैं आपके साथ अपना सबसे पावरफुल किरदारसाझा करने जा रहा हूं, जो शायद सबसे ज्यादा […]
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार 51 साल के हो चुके हैं. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आगामी साइंस फिक्शन फिल्म ‘2.0’ का अपना लुक फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Here’s a special birthday treat for all my fans.Sharing with you my most powerful character & one which has probably stayed with me for the longest time
I am the dark superhero for those who don’t have a voice! HUMANS BEWARE! @2Point0movie @LycaProductions @DharmaMovies #2Point0 pic.twitter.com/GMZzMb4diw
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2018
अक्षय कुमार ने लिखा, मैं आपके साथ अपना सबसे पावरफुल किरदारसाझा करने जा रहा हूं, जो शायद सबसे ज्यादा समय तक मेरे साथ रहा है. मालूम हो कि रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का टीजर 13 सितंबर को रिलीज होना है.
एस शंकर के निर्देशन में बनी यह रिलीज लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 25 जनवरी 2019 को रिलीज की जाएगी. ऐसे में जाहिर है कि इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़तीजा रही है.
अब तो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन भी इस फिल्म से जुड़ चुकी है. करीब 400 करोड़ केबड़े बजट की इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन को-प्रोड्यूस कर रही है.
करण जौहर के इस फिल्म से जुड़नेके बाद जाहिर है कि उत्तर भारत में भी फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि बाहुबली की तरह 2.0 भी देशभर में धूम मचा सकती है.
फिल्म में अपने किरदार के बारे में खुलासा करते हुए अक्षय ने कहा कि वह एक नकारात्मक किरदार निभा रहे हैं. 2.0 से अक्षय कुमार साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं.
यह भारत की सबसे मंहगी फिल्म साबित होगी. फिल्म का बजट 400 करोड़ रखा गया है. चीन में भी फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज करने का प्लान किया जा रहा है.
तमिलनाडु में भी स्क्रीन बढ़ाने की तैयारी है. फिल्म तेलुगु और हिंदी में रिलीज होने वाली है. ऐसे में डिस्ट्रिब्यूटर्स को उम्मीद है कि फिल्म बाहुबली 2 से भी ज्यादा कमाई करेगी.
फिल्म के रिलीज होने से पहले ही कुल 190 करोड़ की कमाई कर ली है. यानी फिल्म कोअपना बजट निकालने के लिए लगभग 260 करोड़ का कलेक्शन और करना है.
फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स हैं. यह जोड़ी काफी सोच-समझ कर ली गयी है. दक्षिण भारत में रजनीकांत की वजह से फिल्म चलेगी, तो उत्तर भारत में अक्षय की वजह से. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 1000 करोड़ तक की कमाई कर लेगी.