VIDEO: आलिया भट्ट ने कहा- उनका प्रेमी नून रोटी खिलाए या माड़ भात, रहेंगी उन्हीं के साथ, ठीक है…
ये है ऑरिजनल वीडियोमुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें करण जौहर भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि आलिया भट्ट बोल रही हैं लेकिन आवाज आलिया की नहीं है. आवाज किसी दूसरी लड़की की वीडियो […]
ये है ऑरिजनल वीडियो
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें करण जौहर भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि आलिया भट्ट बोल रही हैं लेकिन आवाज आलिया की नहीं है. आवाज किसी दूसरी लड़की की वीडियो में सेट की गयी है. ऐसा ही वीडियो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी, दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह का वायरल हो चला है.
आइए हम यहां बताते हैं आपको वीडियो का सच. दरअसल, कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चला था, जिसमें एक कपल साथ में थे और एक लड़की अपने प्रेमी के बारे में बता रहा थी. वीडियो में लड़की बता रही थी कि वो एक लड़के से काफी प्यार करती है जो वीडियो में नजर आ रहा है. अब उस लड़के के साथ रहने के लिए अपने घर से निकल गयी है. लड़की बताती है कि वो उस लड़के के साथ जीना और मरना पसंद करेगी. वेा जैसे उसे रखेगा वो रहेगी… चाहे वह नून रोटी खिलाए या माड़ भात… वीडियो में बार-बार लड़की ठीक है… वाक्य का प्रयोग करती नजर आ रही है. वहीं अब उस लड़की की आवाज को आलिया के वीडियो के साथ फिक्स कर दिया गया है. हालांकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि यह आलिया की या प्रियंका की आवाज नहीं है.
वीडियो में आलिया के साथ फिल्म निर्माता करण जौहर और रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआत में करण आलिया से प्रश्न करते हैं कि क्या तुम्हें कभी जलन होती है ? जवाब में आलिया कहती है कि हम दोनों एक साथ भागे हैं, ‘ठीक है…’ और इसमें इनका कोई गलती नहीं है. यह मेरा गलती है कि हम इनको लेकर भागे हैं ‘ठीक है…’ मरना चाहते हैं तो इन्हीं के साथ जीना चाहते हैं तो इन्हीं के साथ. इनकी खुशी में ही मेरी खुशी है ‘ठीक है… ‘
आइए हम आपको वीडियो दिखाते हैं…
ये है एडिट वीडियो