कपिल शर्मा इस फिल्म से करने जा रहे हैं धमाकेदार वापसी, फर्स्ट लुक किया शेयर
कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले काफी समय से छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं. कहा जा रहा है कि वे अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. सोनी टेलीविजन पर ‘द फैमिली टाइम विद कपिल’ के बाद से ही कपिल शर्मा बड़े पर्दे से गायब हैं. यह शो महज तीन एपिसोड के बाद ही बंद […]
कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले काफी समय से छोटे और बड़े पर्दे से दूर हैं. कहा जा रहा है कि वे अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. सोनी टेलीविजन पर ‘द फैमिली टाइम विद कपिल’ के बाद से ही कपिल शर्मा बड़े पर्दे से गायब हैं. यह शो महज तीन एपिसोड के बाद ही बंद हो गया था. लेकिन अब उनके करोड़ों फैंस के लिए खुशखबरी है. इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा ने अपनी नयी पंजाबी फिल्म ‘सन ऑफ मनजीत सिंह’ का पोस्टर जारी किया है.
कपिल शर्मा बतौर प्रोड्यूसर इस फिल्म से जुड़े हैं. उन्होंने पंजाबी स्टार गुरप्रीत घुग्गी की फिल्म ‘सन ऑफ मनजीत सिंह’ का पोस्टर रिलीज किया. इस फिल्म को कपिल शर्मा और सुमित सिंह के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म का निर्देशन विक्रम ग्रोवर ने किया है और 12 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज होगी. खैर इस खबर से कपिल केफैंस को राहत मिली होगी जो उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
गौरतलब है कि पिछले दिनों कपिल शर्मा की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस फोटो में उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल था. कपिल विदेश के एक मॉल में शॉपिंग करते नजर आये थे. खबरें हैं कि कपिल शर्मा अक्टूबर में टीवी पर एक नये शो से वापसी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि शो पूरी तरह से कॉमेडी बेस्ड होगा.