”बिग बॉस 12” में इंट्री कर सकते हैं ये भोजपुरी सिंगर

‘बिग बॉस 12’ का आगाज 16 सितंबर से होने जा रहा है. शो का इस बार का थीम ‘विचित्र जोडियां’ हैं ऐसे में इस बार ज्‍यादा कंटेस्‍टेंट्स अपनी जोड़ीदार के साथ नजर आनेवाले हैं. घर में इंट्री करनेवाली पहली जोड़ी का खुलासा तो खुद शो के होस्‍ट सलमान खान कर चुके हैं. कॉमेडियन भारती सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 10:15 AM

‘बिग बॉस 12’ का आगाज 16 सितंबर से होने जा रहा है. शो का इस बार का थीम ‘विचित्र जोडियां’ हैं ऐसे में इस बार ज्‍यादा कंटेस्‍टेंट्स अपनी जोड़ीदार के साथ नजर आनेवाले हैं. घर में इंट्री करनेवाली पहली जोड़ी का खुलासा तो खुद शो के होस्‍ट सलमान खान कर चुके हैं. कॉमेडियन भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ शो में इंट्री कर रही हैं. अब खबरें हैं कि भोजपुरी गायक दीपक ठाकुर शो में इंट्री करने जा रहे हैं.

दीप‍क ठाकुर एक मशहूर भोजपुरी सिंगर हैं और उन्‍होंने अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ जैसी कल्‍ट फिल्‍म का गाना ‘मूरा’ गाया था जो काफी लोकप्रिय हुआ था.

https://twitter.com/TheKhbri/status/1039541923747430405?ref_src=twsrc%5Etfw

‘द खबरी’ नामक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कियागया है कि सिंगर दीपक ठाकुर अपने एक फैन के साथ इस शो में इंट्री करनेवाले हैं. इस जोड़ी के अलावा मां-बेटी की एक जोड़ी भी लगातार चर्चा में बनी हुई है. बताया जा रहा है कि ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्‍कड़ अपनी मां के साथ इस शो में इंट्री करने जा रही हैं. दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने गलती से इस बात का खुलासा कर दिया था.

इन जोडियों के अलावा कौन-कौन सी जोडिया शो में इंट्री करनेवाली है इसपर संस्‍पेंस बना हुआ है. शो के लिए नेहा पेंडसे, सृष्टि रोड़े, सुमीर पासरिचा और अनूप जलोटा नजर आ चुके हैं. शो में ब्रिटिश पोर्नस्‍टार डैनी डी और माहिका शर्मा के भी जुड़ने की खबरें आ रही थीं लेकिन इन दोनों ने घर का हिस्‍सा न बनने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version