ये रिश्ता क्या कहलाता है: कार्तिक-नायरा का बड़ा फैसला, घर से भागकर करेंगे शादी!
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय का ट्रैक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. तलाक ले चुके कार्तिक और नायरा को अपनी गलती का एहसास हो चुका है और अब दोनों फिर शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. दोनों के बीच लगातार नजदीकियां देखने को मिल रही है और दोनों एकदूसरे […]
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय का ट्रैक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. तलाक ले चुके कार्तिक और नायरा को अपनी गलती का एहसास हो चुका है और अब दोनों फिर शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. दोनों के बीच लगातार नजदीकियां देखने को मिल रही है और दोनों एकदूसरे की हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रख रहे हैं. लेकिन दोनों की नजदीकियां इनके घरवालों को पसंद नहीं आ रही है. दोनों काफी समय से घरवालों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.
हालांकि कार्तिक और नायरा ने जिस बचकाने तरीके से एकदूसरे से तलाक लिया है इसके बाद दोनों के घरवालों ने उन्हें फटकार लगाई है कि यह कोई गुड्डे-गुडियों का खेल नहीं है. जब चाहे तलाक लें ले और फिर सात फेरे ले लें.
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक और नायरा आनेवाले एपिसोड में घरवालों के खिलाफ जाने का फैसला करेंगे. दोनों घरवालों को मना-मना कर हार जायेंगे और इसके बाद दोनों घर से भागकर शादी करने का फैसला करेंगे. दोनों एकदूसरे से बेहद मोहब्बत करते हैं और दोनों को एकदूसरे के बिन जीना गंवारा नहीं. दोनों भागने की पूरी तैयारी भी कर लेंगे.
आनेवाले एपिसोड में कार्तिक मंदिर में नायरा का इंतजार करते दिखाई देंगे. लेकिन चौंकानेवाली बात यह होगी कि नायरा मंदिर नहीं पहुंच पायेगी. अब नायरा मंदिर क्यों नहीं पहुंच पायेगी इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.