अनूप जलोटा ने 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग ली एंट्री, बोले ट्रोलर- आओ Bigg Boss -12 के बाबा राम रहीम…
मुंबई : पॉप्युलर रिऐलिटी शो बिग बॉस का 12 वां सीजन 16 सितंबर से शुरू हो चुका है. इस बार मशहूर भजन गायक ने पहले ही दिन तहलका मचा दिया और उनके खुलासे ने लोगों को चौंका कर रख दिया है. दरअसल, उन्होंने खुलासा किया कि वह खुद से 37 साल छोटी अपनी शिष्या जसलीन […]
मुंबई : पॉप्युलर रिऐलिटी शो बिग बॉस का 12 वां सीजन 16 सितंबर से शुरू हो चुका है. इस बार मशहूर भजन गायक ने पहले ही दिन तहलका मचा दिया और उनके खुलासे ने लोगों को चौंका कर रख दिया है. दरअसल, उन्होंने खुलासा किया कि वह खुद से 37 साल छोटी अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप में हैं. जैसे ही उन्होंने यह खुलाया किया ट्रोलर ने दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
सोमवार को उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कल का बिग बॉस आपको कैसा लगा. उनके इतना पूछते ही रविवार को शांत हो चुके ट्रोलर फिर हावी हो गये. Abhijeet ने जवाब देते हुए मजाक भरे लहजे में कहा कि आपने कल के शो में महफिल लूट ली… वहीं मुकेश नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आओ Bigg Boss के बाबा राम रहीम… धन्य हो आप…
ऐसी लागी लगन ! भजन गायक अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड है 37 साल छोटी जसलीन
यहां चर्चा कर दें कि जसलीन की उम्र 28 साल है और वह अनूप से 37 साल छोटी हैं. जसलीन भी पेशे से सिंगर हैं. वह अनूप की शिष्या भी रह चुकीं हैं.
How did you like yesterday's episode? #BiggBoss12 #BB12Premier @BiggBoss @ColorsTV #AnupJalota #JasleenMatharu
— Anup Jalota (@anupjalota) September 17, 2018