ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है: कार्तिक-नायरा आखिरी बार करेंगे ये कोशिश, सुवर्णा के सामने होगा बड़ा खुलासा

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ सीरीयल में नायरा और कार्तिक अजीब कश्‍मकश से गुजर रहे हैं. बीते दिनों सीरीयल में कार्तिक और नायरा का डाईवोर्स ड्रामा चल रहा था लेकिन अब दोनों फिर एक होना चाहते हैं. जहां कल तक नायरा और कार्तिक एकदूसरे को देखना तक नहीं चाहते थे अब दोनों अपने रिश्‍ते को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2018 9:46 AM

‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ सीरीयल में नायरा और कार्तिक अजीब कश्‍मकश से गुजर रहे हैं. बीते दिनों सीरीयल में कार्तिक और नायरा का डाईवोर्स ड्रामा चल रहा था लेकिन अब दोनों फिर एक होना चाहते हैं. जहां कल तक नायरा और कार्तिक एकदूसरे को देखना तक नहीं चाहते थे अब दोनों अपने रिश्‍ते को एक और चांस देना चाहते हैं. दोनों एकदूसरे के साथ रहना चाहते हैं लेकिन यह इतना आसान नहीं है.

एक तरफ दोनों के घरवाले इस फैसले के सख्‍त खिलाफ हैं वहीं दोनों को सुवर्णा का सामना करने से डर लगता है. लेकिन कार्तिक और नायरा अपने परिवार को मनाने की पूरी कोशिश करेंगे.

परिवार को मनाते-मनाते एक ऐसा वक्‍त भी आयेगा जब कार्तिक और नायरा हालात से हारते नजर आयेंगे. बॉलीवुडलाडफ के रिपोर्ट के अनुसार, दोनों आखिरी बार अपने परिवार को मनाने की कोशिश करेंगे और हिम्‍मत जुटाकर सुवर्णा को समझाने पहुंचेंगे. लेकिन इस दौरान एकबार फिर सुवर्णा का गुस्‍सा फूट पड़ेगा. कार्तिक और नायरा के लिए इस सिचुएशन का सामना करना आसान नहीं होगा.

पहली बार ऐसा होगा जब नायरा अपने दिल में दबी हर बात को सुवर्णा के सामने कह पायेंगी और वहीं कार्तिक भी आखिर में दोनों को मिलवा देगा. इसके बाद वह सुवर्णा के सामने शुभम की मौत का राज खोलेगा.

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या सच्‍चाई के सामने आने के बाद सुवर्णा का दिल पिघल जायेगा? क्‍या वो कार्तिक और नायरा के रिश्‍ते को फिर से स्‍वीकार कर पायेंगी ?

Next Article

Exit mobile version