झलक के सेट पर श्रीसंत को प्रोत्साहित करने पहुंची पत्नी भुवनेश्‍वरी

नयी दिल्ली:क्रिकेट की दुनिया में अपने गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले श्री संत पहली बार अपनी पत्नी के साथ किसी रियाल्टी शो में नजर आये. यह लगभग उनके सभी फैंस को पता है कि वे गेंदबाजी के साथ साथ डांस में भी रुची रखते हैं. यही कारण है कि वे झलक दिखला जा-7 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2014 12:56 PM

नयी दिल्ली:क्रिकेट की दुनिया में अपने गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले श्री संत पहली बार अपनी पत्नी के साथ किसी रियाल्टी शो में नजर आये. यह लगभग उनके सभी फैंस को पता है कि वे गेंदबाजी के साथ साथ डांस में भी रुची रखते हैं. यही कारण है कि वे झलक दिखला जा-7 में भी नजर आने वाले है.

इस बार उनको प्रोत्साहित करने खुद उनकी पत्नी भुवनेश्‍वरी कुमारी भी सेट पर पहुंची. यह पहला अवसर है कि दोनों किसी शो के सेट पर एक साथ नजर आये. श्री संत ने कहा कि मैं रियालटी शो को लेकर काफी कंफ्यूज था लेकिन मेरा परिवार खासकर मेरी पत्नी ने इसमें मेरा पूरा सहयोग किया. यही कारण है कि मैं आज यहां झलक के स्टेज पर दिखाई दे रहा हूं.

Next Article

Exit mobile version