कपिल शर्मा ने हाल ही में ऐलान किया था कि वे जल्द ही नये शो के साथ टीवी पर वापसी करने वाले हैं. उन्होंने फैंस से यह भी वादा किया कि वे नये शो के जरिये फैंस को खूग हंसायेंगे और यह शो पहले से ज्यादा धमाकेदार है. कपिल शर्मा इनदिनों कमबैक के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं, इसके लिए वे अपने रुटीन और फिटनेस पर खासा ध्यान दे रहे हैं. खास बात यह है कि इसके लिए वे बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार को फॉलो कर रहे हैं.
कपिल शर्मा इनदिनों अक्षय कुमार से प्रेरणा ले रहे हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया. उन्होंने लिखा,’ चलो अब सोने का समय हो गया है. अक्षय कुमार पाजी को फॉलो कर रहे हैं.’
बता दें कि अक्षय कुमार ‘जल्दी सो जाओ और सुबह जल्दी उठो’ की रुटीन को फॉलो करते हैं. वे बॉलीवुड में एक शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी जाने जाते हैं. अक्षय को इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा अनुशासन फॉलो करनेवाले अभिनेता हैं.
Chalo bye ..it’s time to sleep now.. good night .. following @akshaykumar Paji these days 😜
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 21, 2018
अब देखना दिलचस्प होगा कि कपिल शर्मा कब टीवी पर वापसी करेंगे. जब एक फैने ने कपिल से पूछा कि वे दीवाली से पहले नया शो लेकर आ रहे हैं कि बाद में ? कपिल ने जवाब में लिखा, आसपास ही समझो. अभी तक डेट फाइनल नहीं की गई है. आपको जल्द ही इसकी जानकारी मिलेगी.