बिग बॉस 12 को शुरू हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों की क्लास ली. हालांकि इस हफ्ते कोई घर से बाहर नहीं हुआ. वीकेंड पर वरुण धवन ने कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती भी की. वे अपनी फिल्म सुई-धागा के प्रमोशन के लिए शो में आये थे. श्रीसंत पहले दिन से सुर्खियां बटोर रहे हैं. दो दिन के अंदर ही सबा खान और सोमी खान से उनकी बहस हो गई. इस दौरान श्रीसंत ने उनकी परवरिश पर कमेंट कर दिया था.
सलमान इस बात पर नाराज होते दिखे और उन्होंने श्रीसंत को काफी कुछ सुनाया. सलमान ने श्रीसंत से सवाल किया उन्होंने परवरिश पर सवाल कैसे उठाया ? यह भारी भरकम शब्द है जो सीधा माता-पिता पर जाता है.
श्रीसंत से सवाल पूछते हुए सलमान काफी गुस्से में नजर आये. हालांकि श्रीसंत ने कहा कि वे उस वक्त बहुत गुस्से में थे. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे माता-पिता को कोई बोले तो अच्छा है ? यानी कि मैं बुरा हूं. ठीक है सर मुझे बोलना ही नहीं है फिर. आज से मैं यहां हूं ही नहीं.’ इसके बाद श्रीसंत माइक उतारकर घर से जाने की बात कहते हैं. उनके इस रवैये से सलमान भी हैरान हो जाते हैं.
.@BeingSalmanKhan showed his displeasure on @sreesanth36 talking about the 'upbringing' of housemates! Find out what happens next, tonight on #WeekendKaVaar at 9 PM. #BB12 #BiggBoss12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/VA75BeQqvM
— ColorsTV (@ColorsTV) September 22, 2018
हालांकि श्रीसंत के बाथरूम में जाकर रोने के बाद सलमान उन्हें चिलआउट करते नजर आये. उन्होंने उन्हें प्यार से समझाया कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना है. इससे बाहर बैठे दर्शकों पर नकारात्मक असर पड़ता है.
वहीं बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रह चुके जयपुर के मनु पंजाबी ने श्रीसंत पर निशाना साधा. उन्होंने एक वीडियो साझा कर उनका मजाक उड़ाया. मनु ने कहा,’ अरे भाई श्रीसंत आप चाहते क्या हो ? मने समझ ना आवे. श्रीसंत के पास रोज एक नई वजह होती है. चुपचास वे किसी को गाली दे देते हैं चुपचाप से किसी को कुछ कह देते हैं और फिर कहते हैं कि टास्क के दौरान ऐसा हुआ. मैं सॉरी बोल रहा हूं. आपको समझ नहीं आ रहा है सामने वाला क्या बोल रहा है. श्रीसंत भाई आप यहां अपनी इमेज साफ करने आये हैं तो उस पर फोकस करें.’
https://www.instagram.com/p/Bn-7xs3Flaq/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
हालांकि इस वीडियो के सामने आते ही श्रीसंत के फैंस भड़क गये. उन्होंने मनु को जमकर लताड़ा. एक यूजर ने लिखा,’ वो (श्रीसंत) जैसा भी है वो एक चैंपियन है. आपने बिग बॉस के बाद क्या किया ? यूट्यूब चैनल ही बनाया ने सिर्फ… ? एक और यूजर ने लिखा,’ श्रीसंत एक डांसर है, क्रिकेट चैपियन है, इसके बाद फिल्में की और अब बिग बॉस, आप क्या है मनु पंजाबी…आप कौन है उन्हें जज करनेवाले…आप किस व्याकरण की बात कर रहे हैं…खुद को देख लें…’