Bigg Boss 12: शिवाशिष को कृति ने पूल में धकेला, माइक हुआ खराब, मिली सजा, VIDEO

बिग बॉस 12 में हंगामा जारी है. सोमवार के एपिसोड में कृति वर्मा को शिवाशिष संग मस्‍ती करना भारी पड़ गया. जब कृति-रोशमी की जोड़ी और शिवाशिष आपस में मस्‍ती-मजाक कर रहे थे तब कृति ने शिवाशीष को पूल में धक्‍का दे दिया जिसके चलते शिवाशिष का माइक खराब हो गया. इतनी ही नहीं देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 10:14 AM

बिग बॉस 12 में हंगामा जारी है. सोमवार के एपिसोड में कृति वर्मा को शिवाशिष संग मस्‍ती करना भारी पड़ गया. जब कृति-रोशमी की जोड़ी और शिवाशिष आपस में मस्‍ती-मजाक कर रहे थे तब कृति ने शिवाशीष को पूल में धक्‍का दे दिया जिसके चलते शिवाशिष का माइक खराब हो गया. इतनी ही नहीं देर रात शिवाशिष से बात करने के दौरान कृति ने कई बार अपना माइक ढका जो बिग बॉस के नियमों के खिलाफ है.

कृति-रोशमी इस वक्‍त घर की कैप्‍टन है, ऐसे में नियमों का उल्‍लघंन किये जाने के लिए कृति की क्‍लास लगाई और इसका खामियाजा उनके साथ-साथ रोशमी को भी भुगतना पड़ा.

बिग बॉस ने कृति-रोशमी को नॉमिनेशन से बचने के लिए दी गई इम्‍यूनिटी छीन ली. उन्‍होंने कहा कि कैप्‍टन द्वारा नियमों का उल्‍लघंन करना गलत है. इसके अलावा उन्‍होंने दीपक को दिन में सोने और श्रीसंत को अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करने के लिए फटकारा.

हालांकि बिग बॉस के कड़े तेवर के बाद रोशमी कृति से नाराज होती दिखीं. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए दीपिका कक्‍कड़ और कृति-रोशमी को नॉमिनेट किया गया. बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब पहले हफ्ते में कोई भी सदस्‍य घर से बाहर नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version