मुंबई : अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बुधवार को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अभिनेता की अदाकारा पसंद आएगी.
मनमोहन का जन्म 26 सितंबर 1932 को गाग (जो अब पाकिस्तान में है) में हुआ था. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अभिनेता खेर मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आयेंगे.
Respected #DrManmohanSingh!! Here is wishing you a very happy and healthy birthday. May be I will get an opportunity to have a cup of tea & a piece of cake with you if you ever watch our film. I promise, you will like my portrayal. It is full of sincerity & honesty. Regards.🙏 pic.twitter.com/1w8y8CwFi1
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 26, 2018
खेर ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए लिखा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से उनकी भूमिका निभायी है. अभिनेता ने लिखा, मैं वादा करता हूं कि आपको मेरी अदाकारी पसंद आयेगी. वह ईमानदारी से पूर्ण एवं निष्कपट है. सम्मान सहित.
फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नामक फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित है, जो वर्ष 2004 से 2008 तक मनमोहन के मीडिया सलाहकार थे. इस फिल्म का निर्देशन विजय गुट्टे ने किया है और बोहरा बंधु इसका निर्माण कर रहे हैं.