The Accidental Prime Minister मनमोहन सिंह को अनुपम खेर ने ऐसे कहा- हैप्पी बर्थडे…

मुंबई : अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बुधवार को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अभिनेता की अदाकारा पसंद आएगी. मनमोहन का जन्म 26 सितंबर 1932 को गाग (जो अब पाकिस्तान में है) में हुआ था. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अभिनेता खेर मनमोहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 4:40 PM

मुंबई : अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बुधवार को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अभिनेता की अदाकारा पसंद आएगी.

मनमोहन का जन्म 26 सितंबर 1932 को गाग (जो अब पाकिस्तान में है) में हुआ था. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अभिनेता खेर मनमोहन सिंह की भूमिका में नजर आयेंगे.

खेर ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए लिखा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से उनकी भूमिका निभायी है. अभिनेता ने लिखा, मैं वादा करता हूं कि आपको मेरी अदाकारी पसंद आयेगी. वह ईमानदारी से पूर्ण एवं निष्कपट है. सम्मान सहित.

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नामक फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित है, जो वर्ष 2004 से 2008 तक मनमोहन के मीडिया सलाहकार थे. इस फिल्म का निर्देशन विजय गुट्टे ने किया है और बोहरा बंधु इसका निर्माण कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version