Naagin 3: क्‍या नागरानी बेला को धोखा दे देगा विक्रांत ? रची ऐसी खतरनाक साजिश

टीवी शो ‘नागिन 3’ अपनी दिलचस्‍प कहानी से दर्शकों को बांधे हुए है. इस सुपरनैचुरल टीवी शो में एक के बाद एक मोड़ आ रहे हैं और शो को लेकर क्रेज बना हुआ है. बेला और माहिर जहां एकदूसरे के करीब आने लगे हैं वहीं युवराज की इंट्री हो चुकी है. बॉलीवुडलाइफ की हालिया रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 12:03 PM

टीवी शो ‘नागिन 3’ अपनी दिलचस्‍प कहानी से दर्शकों को बांधे हुए है. इस सुपरनैचुरल टीवी शो में एक के बाद एक मोड़ आ रहे हैं और शो को लेकर क्रेज बना हुआ है. बेला और माहिर जहां एकदूसरे के करीब आने लगे हैं वहीं युवराज की इंट्री हो चुकी है. बॉलीवुडलाइफ की हालिया रिपोर्ट में बताया गया था कि विक्रांत (रजत टो‍कस) जिसकी अभी हाल ही में युवराज ‘अंकित मोहन’ के रूप में इंट्री हुई है. वहीं बेला (सुरभि ज्‍योति) माहिर (पर्ल वी पुरी) से प्‍यार करने लगी हैं.

लेकिन आनेवाले एपिसोड्स में जब बेला को विक्रांत की वापसी का पता चलेगा तो वो माहिर को मारने का प्‍लान बनायेगी. बीते एपिसोड में आपने देखा कि विक्रांत के वापस लौटने का एक मकसद है.

विक्रांत, बेला के लिए वापस आया है लेकिन साथ ही वो नागमणि भी हासिल करना चाहता है. इसी कारण उसने आदि से हाथ मिलाया है. नागमणि हासिल करने के बाद विक्रांत सबसे शक्तिशाली नाग बनना चाहता था. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि माहिर को मारने के बाद बेला और विक्रांत एकदूसरे के करीब आ जायेंगे और उनके बीच रोमांटिक सीन दिखाये जायेंगे.

लेकिन बेला विक्रांत की इस मंशा से अंजान है. क्‍या बेला उसके इस मकसद को जान पायेगी यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा. लेकिन आपको बता दें कि आदि भी नागमणि हासिल करना चाहता है. अब बेला नागमणि की रक्षा कैसे करेगी. वहीं बेला की मां भी जिंदा है और अघोरी बाबा की कैद में हैं.

Next Article

Exit mobile version