ये रिश्ता क्या कहलाता है : आनेवाला है बड़ा ट्विस्ट, नायरा से माफी मांग लेंगी कार्तिक की मां सुवर्णा
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरीयल में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. लेकिन अब लगता है सब ठीकठाक होनेवाला है. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट में बताया था कि आनेवाले एपिसोड में कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) का मिलन दिखाया जायेगा. आप देख चुके हैं कि कार्तिक ने नायरा को बता दिया […]
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरीयल में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. लेकिन अब लगता है सब ठीकठाक होनेवाला है. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट में बताया था कि आनेवाले एपिसोड में कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) का मिलन दिखाया जायेगा. आप देख चुके हैं कि कार्तिक ने नायरा को बता दिया है कि उसे सबकुछ पता का और नायरा से सच जानने के लिए उसने आशी के साथ शादी की झूठी बात कही थी. इसे सुनने के बाद नायरा के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है.
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कार्तिक नायरा से माफी मांग लेगा. इसके बाद शो में बड़ा ट्विस्ट आयेगा जो कार्तिक की मां सुवर्णा से जुड़ा है. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार सुवर्णा नायरा से माफी मांग लेंगी.
इसके बाद शो में इमोशनल सींस का ट्रैक चलनेवाला है. सुवर्णा नायरा के सामने अपनी गलती मान लेगी और माफी मांगने के लिए उसके पैरों पर गिर जायेंगी. सुवर्णा नायरा पर लगाये गये तमाम गंभीर आरोपों पर माफी मांग लेंगी. कार्तिक और नायरा के पुर्नमिलन को लेकर को बेहद खूबसूरती से दिखाया जायेगा जिसके लिए मेकर्स कुछ नया प्लान कर रहे हैं.
कार्तिक और नायरा के अलग होने से फैंस काफी नाराज थे. तलाक के बाद कार्तिक और नायरा को अपने एहसास हुआ और दोनों की बीच चल रही सारी गलतफहमियां दूर हो गई. इसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी करने का फैसला किया. लेकिन तभी नायरा को खुद को ब्रेन ट्यूमर होने का पता चला जिसके बाद वो शादी के लिए मंदिर नहीं पहुंची. ऐसे में फैंस का गुस्सा फूट पड़ा था.
अब लगता है कि फैंस की नाराजगी को भांपते हुए मेकर्स ने आखिकार कार्तिक और नायरा को मिलाने का फैसला कर लिया है.