20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे नाना पाटेकर का कोई नोटिस नहीं मिला है : तनुश्री दत्ता

मुंबई : अदाकारा तनुश्री दत्ता ने शनिवार को कहा कि नाना पाटेकर के वकील से उन्हें कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है. दत्ता ने हाल में आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर पाटेकर ने उनको प्रताड़ित किया. दत्ता ने उनपर चेतावनी देकर धमकाने का भी आरोप लगाया है. […]

मुंबई : अदाकारा तनुश्री दत्ता ने शनिवार को कहा कि नाना पाटेकर के वकील से उन्हें कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है. दत्ता ने हाल में आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर पाटेकर ने उनको प्रताड़ित किया.

दत्ता ने उनपर चेतावनी देकर धमकाने का भी आरोप लगाया है. दत्ता ने एक बयान में कहा, हालिया घटनाक्रम को देखते हुए मैं अपने हितों के बचाव के लिए वकीलों और अधिवक्ताओं की एक टीम की सेवाएं ले रही हूं.

पाटेकर के वकील के दावे के विपरीत मुझे कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है. उन्होंने कहा, मुझे चुप रखने के लिए खोखली धमकी देने के बजाय मुझे कानूनी नोटिस भेज कर देखें, फिर आपको पता चलेगा कि मैं उस पर क्या करती हूं.

अदाकारा ने कहा कई सारे प्रत्यक्षदर्शियों के बावजूद उन्हें आपराधिक धमकी दी जा रही और प्रताड़ित किया जा रहा है. दत्ता ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से पाटेकर के वकील के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

दत्ता ने हाल में टीवी पर एक साक्षात्कार में दावा किया था कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर पाटेकर ने उनसे अभद्रता की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पाटेकर को फिल्म के निर्माताओं का भी मौन समर्थन था.

यह भी पढ़ें : –

#MeToo: तनुश्री-नाना पाटेकर मामले से पहले भी बॉलीवुड पर लगते रहे हैं कलंक

तनुश्री दत्‍ता के खुलासे के बाद सामने आई ये दो महिलायें, सेट से लेकर वैनिटी वैन तक जानें क्या हुआ था

पूर्व मिस इंडिया-एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ खोला मोर्चा, लगा डाले छेड़छाड़ से लेकर मारपीट तक के आरोप

तनुश्री दत्‍ता के आरोपों पर खुलकर बोले गणेश आचार्य, कहा- नाना पाटेकर कभी ऐसा कर ही नहीं सकते

तनुश्री दत्‍ता के आरोपों के बाद शूटिंग सेट से नदारद हैं नाना पाटेकर

तनुश्री के आरोपों पर क्या बोले आमिर खान और अमिताभ बच्चन

तनुश्री को मिला बॉलीवुड के इन सितारों का साथ, पढ़ें क्या बोलीं प्रियंका चोपड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें