OMG! 8 मिनट के सीन के लिए खर्च हुए 54 करोड़ रुपये

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को कौन नहीं जानता. उनकी फिल्मों में बेइंतेहा एक्शन भरा होता है. अब वो बहुत जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम है ‘सये रा नरसिम्हा रेड्डी’. ये फिल्म अपने बजट को लेकर कुछ ज्यादा ही चर्चा में है, जिसे जानने के बाद आप भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 11:09 AM

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को कौन नहीं जानता. उनकी फिल्मों में बेइंतेहा एक्शन भरा होता है. अब वो बहुत जल्द एक और फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम है ‘सये रा नरसिम्हा रेड्डी’. ये फिल्म अपने बजट को लेकर कुछ ज्यादा ही चर्चा में है, जिसे जानने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जायेंगे. चिरंजवी की आने वाली फिल्म ‘सये रा नरसिम्हा रेड्डी’ बहुत जल्द रिलीज होने वाली है लेकिन इस फिल्म में लगने वाले बजट को लेकर ये कुछ ज्यादा ही चर्चा में है. हालांकि, इस फिल्म को उनके बेटे रामचरण तेजा ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ऐसे में उन्होंने इस फिल्म को हिट कराने के लिए एक बड़ी रकम खर्च कर रहे हैं. फिल्म का पूरा बजट 200 करोड़ का है, लेकिन आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि इस फिल्म के केवल 8 मिनट के सीन पर 54 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए.

इस फिल्म की शूटिंग इस वक्त जॉर्जिया में हो रही है. जहां वॉर सीन फिल्माया जा रहा है. बताया गया है कि ये सीन फिल्म के क्लाइमेक्स में दिखाया जाएगा. इसमें जिस तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, उस पर तकरीबन 54 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चिरंजीवी की इस फिल्म के लिए हैदराबाद से तकरीबन 150 लोगों का क्रू जॉर्जिया गया है. साथ ही हजारों कॉस्ट्यूम साथ में ले जाए गए हैं. इन 150 लोगों के अलावा वहां के 600 स्थानीय कलाकारों को भी हायर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version