14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”ये है मोहब्‍बतें” की अभिनेत्री नीरू अग्रवाल का हुआ निधन, दिव्‍यांका त्र‍िपाठी हुईं भावुक

टीवी शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ में नीलू के रोल में नजर आनेवाली अभिनेत्री नीरू अग्रवाल को निधन हो गया है. सबसे पहले उनके कोस्‍टार एले गोनी ने इस बारे में जानकारी दी. शो से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि नीरू पिछले 4 दिनों से बुखार से पीडित थीं. मंगलवार सुबह वे बाथरूम में […]

टीवी शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ में नीलू के रोल में नजर आनेवाली अभिनेत्री नीरू अग्रवाल को निधन हो गया है. सबसे पहले उनके कोस्‍टार एले गोनी ने इस बारे में जानकारी दी. शो से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि नीरू पिछले 4 दिनों से बुखार से पीडित थीं. मंगलवार सुबह वे बाथरूम में गिर गईं. अस्‍पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई. शो की टीम ने उनके निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है. शो की लीड एक्‍ट्रेस दिव्‍यांका त्र‍िपाठी नीरू के चले जाने से बेहद दुखी हैं और उन्‍होंने एक भावुक पोस्‍ट लिखा है.

उन्‍होंने लिखा,’ जब तुम अचानक ही चली गईं तो मैं हमारी पुरानी बातों को याद कर रही हूं. तुम्‍हारी फेवरेट गोल्‍ड ज्‍वैलरी, तुम्‍हारे दोनों बच्‍चों के बारे में. मैं तुम्‍हारी आवाज में गर्व महसूस कर सकती हूं. काश तुम अपनी बेटी के साथ और ज्‍यादा समय बिताती. काश मैं उस दिन तुमसे और बाते कर पाती.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ अचानक तुम्‍हारे चले जाने से अहसास हुआ कि जिंदगी कितनी छोटी है. काश मैं तुम्‍हें बता पाती कि तुमकितना अहमियत रखती थीं. भगवान तुम्‍हारी आत्‍मा को शांति दें.’

करण पटेल ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट किया है. करण ने लिखा,’ हमारी प्‍यारी नीलू (नीरू) आज तुम हमें छोड़कर दूसरी दुनिया में चली गईं. तुम्‍हारी आत्‍मा को शांति मिले. आज सुबह इस दुखद और दुर्भाग्‍यपूर्ण खबर को सुनकर बेहद दुख हुआ और धक्‍का लगा. भगवान उनकी परिवारवालों और दोस्‍तों को इस दुख की घड़ी में हिम्‍मत दे. आप हमेशा हमारी दुआओं में रहोगे.’

नीरू ‘ये है मोब्‍बतें’ सीरीयल में रमन और ईशिता के घर में नौकरानी के किरदार में थीं. शो की शुरुआत से ही वे इस शो का हिस्‍सा थीं. उनके दो बेटे और एक बेटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें