मलयालम फिल्म निर्देशक थम्पी कन्नंथनम का निधन
कोच्चि : मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक थम्पी कन्नंथनम का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. वह 65 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. उनका 22 सितंबर से एस्टर मेडिसिटी अस्पताल में लीवर और किडनी से संबंधित रोग […]
कोच्चि : मलयालम फिल्मों के जाने-माने निर्देशक थम्पी कन्नंथनम का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. वह 65 वर्ष के थे.
उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. उनका 22 सितंबर से एस्टर मेडिसिटी अस्पताल में लीवर और किडनी से संबंधित रोग का इलाज चल रहा था.
प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया. उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में कई सफल फिल्में दी थी.
1980 के दशक की शुरुआत में कन्नंथनम ने बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू किया और कई फिल्मों का निर्देशन किया, जिसमें अभिनेता मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे.
मोहनलाल ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उन्हें निजी तौर पर बड़ा नुकसान हुआ है.